मलाला का स्वागत करने के लिए शिवसेना तैयार
पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी हस्तियों का विरोध करने वाली शिवसेना नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का स्वागत करने के लिए तैयार है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली मलाला की शिवसेना नेता संजय राउत ने जमकर तारीफ की

मुंबई। पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी हस्तियों का विरोध करने वाली शिवसेना नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का स्वागत करने के लिए तैयार है। आतंकवाद के खिलाफ मलाला के संघर्ष की तारीफ करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उनको भारत-पाकिस्तान का शांति दूत बनाया जाना चाहिए।
राऊत ने कहा कि मलाला ने अमन को बढ़ावा देने के लिए अपना खून बहाया है। उनमें और खुर्शीद कसूरी जैसे राजनेताओं में बड़ा फर्क है। कसूरी ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, जबकि मलाला ने पाकिस्तान की धरती से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है। यदि उनको भारत-पाकिस्तान का शांति दूत बनाया जाता है, तो शिवसेना खुलकर इसका समर्थन करेगी।
लेकिन कलाकार निशाने पर
शिवसेना के निशाने पर अब पाकिस्तानी फिल्म कलाकार आ गए हैं। शिवसेना की इकाई चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बरदापुरकर ने कहा, 'हमने यह रुख अख्तियार किया है कि किसी पाकिस्तानी अभिनेता, क्रिकेटर या कलाकार को महाराष्ट्र की जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे।' उन्होंने कहा, 'शिवसेना फिल्म रईस में अदाकार माहिरा खान और ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान को महाराष्ट्र में फिल्मों का प्रचार नहीं करने देगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।