Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश्‍ा के किसी भी कोने में मौजूद पाक कलाकारों का विरोध करती रहेगी शिवसेना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2015 10:33 AM (IST)

    शिवसेना ने गुड़गांव में पाकिस्‍तानी कलाकारों के विरोध को सही बताते हुए यह साफ कर दिया है कि जब तक भारत सरकार इस तरह के कार्यक्रमों को पूरी तरह से बंद नहीं कर देती है तब तक उनका विरोध यूं ही जारी रहेगा। पार्टी

    नई दिल्ली। शिवसेना ने गुड़गांव में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध को सही बताते हुए यह साफ कर दिया है कि जब तक भारत सरकार इस तरह के कार्यक्रमों को पूरी तरह से बंद नहीं कर देती है, तब तक उनका विरोध यूं ही जारी रहेगा। पार्टी के मीडिया प्रभारी ऋतुराज ने कहा कि एक ओर हमारे सैनिक पाकिस्तान के नापाक इरादों की भेंट चढ़ रहे हैं, दूसरी ओर हम उनके कलाकारों को भारत में बुलाकर उनका सम्मान करें, ऐसा नहीं हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर भाजपा की शाइना एनसी ने कहा है कि जो कोई भी पाकिस्तान से वीजा अनुमति लेकर भारत आता है उसकी सुरक्षा करने का दायित्व सरकार का है। उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार पहले ही इस बात को कह चुकी है कि उनकी लड़ाई पाकिस्तान और वहां मौजूद आतंकियों से है न की किसी व्यक्ति विशेष से।

    गुड़गांव में पाकिस्तानी थियेटर आर्टिस्ट के विरोध के बाद शिवसैनिकों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विरोध का कोई गलत तरीका नहीं अपनाया है। उन्होंने अपने विरोध को शांतिपूर्वक किया गया विरोध बताया और कहा कि इस बारे में कितनी बार प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि पाकिस्तान से संबंधित कार्यक्रमों को रद कर दिया जाए। यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो शिवसेना इसी तरह से देश के हर कोने में इनका विरोध करती रहेगी।

    केजरीवाल के लिए महिलाओं की नहीं, पाकिस्तानियों की सुरक्षा अहम: शिवसेना

    विरोध के बाद पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि शिवसैनिक देशहित में धर्म के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो देशहित में होगा शिवसेना उसके लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदुस्तान में पाकिस्तान के कलाकार इस तरह से आते रहेंगे तब तक शिवसेना उनका विरोध करती रहेगी।

    शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी को बताया बिलबिलाते कैंचुए, मोदी को बताया ऑक्सीजन

    गौरतलब है कि शनिवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गुड़गांव के ओपन एयर थियेटर में पाक कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति के दौरान उनका विरोध शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए और उन्हें वहां से चले जाने को भी कहा। इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी कलाकारों ने मीडिया को कहा वह यहां पर फिर आना चाहेंगे। पाकिस्तानी थियेटर आर्टिस्ट का कहना था कि पांच लोगों का विरोध वहां मौजूद पांच सौ लोगों पर भारी नहीं पड़ा। ऐसी चीजें होती रहती हैं।

    शिवसेना को आतंकी समूह घोषित करे पाकिस्तान सरकार: पीपीपी

    एक अन्य पाक कलाकार ने बताया कि नाटक के दौरान कुछ लोगों ने परेशानी खड़ी की और उन्हें वहां से चले जाने को भी कहा। इन लोगों ने पाकिस्तान विराेधी नारे भी लगाए। उन्होंने प्रशासन का भी धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि प्रशासन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और उन्हें नाटक पूरा करने दिया। इस दौरान उन्हें कोई परेशानी भी नहीं हुआ। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों पर आराम से काबू पा लिया, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर दर्शकों ने उनका जमकर स्वागत किया।

    पढ़ें: पाक कलाकारों के कार्यक्रम में शिवसैनिकों का हंगामा