किसी भी शांति प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकते हैं कसूरी: संजय राउत
मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री महमूद कसूरी की बुक के लॉन्च को लेकर ऑब्जरवर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमेन सुधींद्र कुलकर्णी का मुंह काला करने वाली शिवसेना उनका लगातार विरोध कर रही है। अब शिव सेना के नेता और सांसद ने कहा है कि कसूरी जैसे लोग किसी भी
मुंबई। मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री महमूद कसूरी की बुक के लॉन्च को लेकर ऑब्जरवर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमेन सुधींद्र कुलकर्णी का मुंह काला करने वाली शिवसेना उनका लगातार विरोध कर रही है। अब शिव सेना के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि कसूरी जैसे लोग किसी भी सूरत से भारत-पाक की बीच होने वाली शांति प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि शिव सेना ऐसे लोगों का पहले भी विरोध करती आई है और आगे भी इनका विरोध करती रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।