पाक कलाकारों के कार्यक्रम में हंगामा
जासं, गुड़गांव : शहर में पाकिस्तानी रंगकर्मियों द्वारा शनिवार शाम नाटक के मंचन के दौरान कुछ युवकों
जासं, गुड़गांव : शहर में पाकिस्तानी रंगकर्मियों द्वारा शनिवार शाम नाटक के मंचन के दौरान कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया। इन लोगों ने मौके पर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इससे कार्यक्रम कुछ देर के लिए बाधित हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद दर्शकों ने कड़ा प्रतिकार करते हुए हंगामाइयों को भाग दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभाल ली।
पाकिस्तान से गुड़गांव पहुंचे सात रंगकर्मियों का कार्यक्रम शाम साढ़े सात बजे से सेक्टर 29 स्थित ओपन थियेटर में आयोजित था। नगर निगम की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम तय समय से शुरू हुआ। कलाकारों ने बांझ नामक नाटक का मंचन शुरू ही किया था कि कुछ युवक हंगामा करने लगे। हंगामा देख दर्शकों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली। पुलिस की अनुपस्थिति से नाराज दर्शकों का कहना था कि पाक कलाकारों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तैनाती यहां होनी चाहिए थी। लेकिन पुलिस तैनात नहीं थी। गुड़गांव पहुंचे पाक कलाकारों ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में ऐसी उम्मीद जताई है कि जैसा गुलाम अली के कार्यक्रम के खिलाफ हुआ, शायद उनके कार्यक्रम में ऐसा नहीं होगा, लेकिन हंगामे से वे बहुत आहत हैं। बता दें कि दोनों मुल्कों द्वारा सियाचिन ग्लैशियर पर अधिकार के मुद्दे पर आधारित बांझ नामक नाटक के मंचन के लिए पाकिस्तान के सात रंगकर्मियों का एक दल गुड़गांव आया हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।