शिवसेना ने कांग्रेस-NCP पर साधा निशाना, मोदी को बताया ऑक्सीजन
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक बार फिर से अपने चिर-परिचित अंदाज में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर जमकर निशाना साधा है। सामना के ताजा अंक में लिखे संपादकीय में जहां शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी को बिलबिलाते कैंचुए बताया है वहीं अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी
मुंबई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक बार फिर से अपने चिर-परिचित अंदाज में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर जमकर निशाना साधा है। सामना के ताजा अंक में लिखे संपादकीय में जहां शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी को बिलबिलाते कैंचुए बताया है वहीं अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को भी नहीं बख्शा है। संपादकीय में अपने विरोधियों पर हमला करते हुए लिखा गया है कि शिवसेना की दशहरा रैली में एकत्रित हुजूम को देखकर उनके विरोधियों की आंखें ही फटी रह गई होंगी।
केजरीवाल के लिए महिलाओं की नहीं, पाकिस्तानियों की सुरक्षा अहम: शिवसेना
संपादकीय में शिवसेना ने महाराष्ट्र में अपने आगे सभी को छोटा करके भी दिखाया है। संपादकीय में सबसे ज्यादा हमले एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि उनके पास अब कोई काम नहीं रहा है। उम्र के साथ साथ उनकी राजनीति में ढ़लने पर है। सामना में लिखा है कि काम न होने की सूरत में पवार अब लॉजिंग और बोर्डिंग के बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं। वहीं राज्य में कांग्रेस का कहीं कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है। कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए सामना लिखता है कि राज्य में न तो उसके कोई नेता ही बचे हैं और न ही कोई कार्यकर्ता। लिहाजा होर्डिंग लगाकर ही वह खुश होते रहते हैं।
शिवसेना को आतंकी समूह घोषित करे पाकिस्तान सरकार: पीपीपी
 
सामना में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को भी नहीं छोड़ा है। इसमें कहा गया है कि भाजपा को मोदी ऑक्सीजन मिल गई है। इसलिए वह तभी तक है जब तक उसे यह पॉपुलेरिटी की ऑक्सीजन मिल रही है। इसके अलावा कोई कोई वजूद नहीं है। राज्य में सिर्फ शिवसेना ही शिवसेना है। इसकी वजह बताते हुए शिवसेना ने लिखा है कि हमने न तो कभी अपना जमीन छोड़ी है और न ही अपनी नीतियों में कभी कोई बदलाव किया है। संपादकीय में शिवसेना ने अपने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए लिखा है कि उन्हें अपने आक्रामक कार्यकर्ताओं पर गर्व है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।