Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तानी कलाकारों पर बैन का बॉलीवुड में खुलकर शुरू हुआ विरोध

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 24 Oct 2015 10:44 AM (IST)

    महाराष्‍ट्र में शिवसेना के पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करने पर बॉलीवुड की हस्तियां खुलकर कलाकारों के समर्थन में आ गई हैं। उनका कहना है कि कला और संस्कृति को राजनीति से अलग रखना चाहिए।

    मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना के पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करने पर बॉलीवुड की हस्तियां खुलकर कलाकारों के समर्थन में आ गई हैं। उनका कहना है कि कला और संस्कृति को राजनीति से अलग रखना चाहिए।

    महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा के साथ सत्ता में भागीदारी कर रही शिवसेना कर कहना है कि वह महाराष्ट्र की भूमि पर पाकिस्तानी अभिनेताओं, क्रिकेटरों या कलाकारों को कदम नहीं रखने देंगे।

    क्या दीपिका ने दिया रणवीर को बर्थडे पर 'सेक्स' का गिफ्ट?

    इसलिए शिवसेना हिंदी फिल्म जगत में कदम रख चुके पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और माहिरा खान पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। इसके विरोध में फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष और फिल्मकार मुकेश भट्ट ने कहा कि कला को राजनीति से अलग रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे विश्व में कला और संस्कृति ही दूरियां पाटने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि कलाकारों का चयन फिल्म की जरूरत के हिसाब से उनके टैलेंट पर होता है उनकी राष्ट्रीयता पर नहीं। वह केंद्र सरकार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से अपील करते हैं कि कला को राजनीति से दूर रखें।

    बिग बॉस-9: इन दो कंटेस्टेंट में होगी कैप्टनशिप की जंग

    प्रख्यात गीतकार स्वानंद किरकिरे ने कहा कि ऐसा प्रतिबंध मूलभूत अधिकारों का हनन है। कट्टरपंथियों का लगाया प्रतिबंध अवैध है। फिल्म 'फैंटम' में काम कर चुके और अब नई फिल्म 'रईस' में काम कर रहे मोहम्मद जीशान अयूब ने कहा कि किसी बात को टालने के लिए प्रतिबंध लगाना आपकी कमजोरी को ही दर्शाता है।

    अगर आप किसी कलाकार को यहां आने से रोक रहे हैं तो यह असहिष्णुता को दर्शाता है जो कि दुखद है।

    शाहरुख की फिल्म 'फैन' का लोगो हुआ लॉन्च, देखें वीडियो