Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 9 : इन दो कंटेस्‍टेंट में होगी कैप्टनशिप की जंग

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 23 Oct 2015 06:04 PM (IST)

    रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के ग्यारहवें दिन एक नई जंग प्रतिभागियों के बीच देखने को मिली। मामला कप्तान बनने के टास्क से जुड़ा हुआ था। सुबह की शुरूआत ही 'मेरी मर्जी' गाने से हुई। मंदाना को प्रिंस ने गले लगाया। थोड़ी ही देर में बातचीत का दौर शुरू हुआ।

    Hero Image

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के ग्यारहवें दिन एक नई जंग प्रतिभागियों के बीच देखने को मिली। मामला कप्तान बनने के टास्क से जुड़ा हुआ था। सुबह की शुरूआत ही 'मेरी मर्जी' गाने से हुई। मंदाना को प्रिंस ने गले लगाया। थोड़ी ही देर में बातचीत का दौर शुरू हुआ। देखते ही देखते बहस शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच किनारे बेटी संग स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे अक्षय कुमार

    मसला था किसने कम और किसने ज्यादा काम किया। आखिर इसी के आधार पर नए कप्तान का चयन होना था। एक दल वो था जो कह रहा था कि कैथ और मंदाना ने ज्यादा काम नहीं किया है जबकि कुछ का कहना था कि ऐसा नहीं है। कैथ और मंदाना का सपोर्ट करने वाले में रोशेल राव ही आगे थीं। वो ही कैथ की गर्लफ्रेंड भी हैं। हालांकि यह बात बहुत से प्रतिभागियों को नागवार गुजरी।

    बुरे रिव्यूज के बावजूद 'शानदार' ने पहले दिन कमा लिए इतने करोड़

    किश्वर से लेकर रिमी सेन तक ने रोशेल को इस बारे में कहा भी ऐसा करना ठीक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ प्रिंस और सुयश का कहना था कि हमने भी ज्यादा काम किया है। विकास भल्ला और युविका की अपनी बात जारी ही थी। इस बीच सारी बातें सुलझने के बाद तय हुआ कि अब कप्तान बनने के लिए अमन वर्मा और किश्वर मर्चेंट के बीच मुकाबला होगा। प्रतिभागियों की टीम बंट चुकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होगी।