Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में लोगों की नींद उड़ाने वाले पहुंचे जेल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 01:32 PM (IST)

    ह‍िमाचल के मंडी में लोगों व पुल‍िस के ल‍िए स‍िरदर्द बनी एक गैंग को आख‍िरकार पुल‍िस ने पकड़ ही ल‍िया। इस गैंग ने चोरी की वारदातों के जो खुलासे क‍िए है, ...और पढ़ें

    Hero Image

    मंडी [जेएनएन] : मंडी में पुलिस के हत्थे एक ऐसी गैंग चढ़ी है, जिसने खुद एक बड़ा खुलासा किया है। इस गैंग ने शहर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा में एक बार नहीं बल्कि तीन बार चोरी का प्रयास किया था। लेकिन इसका आज तक पता ही नहीं चल सका। अब जब एक अन्य मामलें में एक एटीएम में दिखे इस गैंग के एक सदस्य के पीछे पुलिस ने अपनी मेहनत लगाई, तो तो न केवल यह गैंग पकड़ी गई। बल्कि चोरी के कई बड़े खुलासे भी हुए। इन चोरी की वारदातों ने मंडी शहर के लोगों में दहश्ात मचा रखी थी, तो पुलिस की भी नींद उड़ी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चोरी का आरोपी 30 तक पुलिस रिमांड पर

    मंडी शहर की इंदिरा मार्केट स्थित स्टेट बैक ऑफ पटियाला की शाखा मे बौधराज गैंग ने तीन बार तिजोरी लूटने की कोशिश की थी। इस बात का खुलासा खुद गैग के मास्टरमांइड बौधराज ने पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद किया। बौधराज के जुर्म कबूल करने से स्टेट बैक ऑफ पटियाला की शाखा मे चार साल से हो रहे चोरी के प्रयास का पटाक्षेप हो गया है। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया था। इनमे दुनी चंद व दिले राम को शहरी पुलिस चौकी ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वही, बुधवार को गिरफ़तार बौधराज को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

    इसी गैंग के दिले राम ने 2014 मे स्कूल बाजार स्थित यूको बैक के एटीएम को तोड़ कर लूटने का प्रयास किया था। एटीएम केबिन मे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इस बात का खुलासा हुआ है। दिले राम ने एटीएम लूटने की बात कबूल कर ली है। सराज हलके के कल्हणी का रहने वाला बौधराज मात्र छह कक्षा पढ़ा हुआ है। वह मंडी शहर मे कई साल से मजदूरी का काम करता था। इंदिरा मार्केट मे एक चाय की दुकान मे भी काम कर चुका है। बौधराज अकसर बैक व आभूषण शोरूम मे चाय आदि देने जाता था।

    पढ़ें: कामना मौत मामले की मजिस्ट्रेटी जांच में फंसा पेंच

    आर्थिक तंगी से जूझ रहे बौधराज ने चार साल पहले अकेले बैक की शाखा मे घुसकर चोरी का प्रयास किया था, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। इसके बाद उसके संपर्क मे सराज का दिले राम आया। वह भी पैसे की तंगी से जूझ रहा था। दोनो ने बैक की तिजोरी लूटने की साजिश रची। 16 जुलाई 2015 को बैक के पीछे वाली दीवार तोड़कर बैक में घुसे कटर से तिजोरी काटने की कोशिश की। लेकिन जो तिजोरी काटी गई उसमें कागज रखे हुए थे। एक साल बाद बौधराज ने लेदा के दुनी चंद के साथ मिलकर 14 जुलाई को बैक मे सेध लगाकर तिजोरी लूटने का प्रयास किया। लेकिन कटर टूटने के कारण वे तिजोरी नही काट पाए। दुनी चंद मंडी शहर में मिस्त्री का काम करता था।

    पढ़ें: मंडी के नागचला में बर्तन भंडार में लाखों की चोरी

    शातिरो ने सबसे पहले काटी थी सीसीटीवी केबल

    बैंक में घुसने के बाद दोनो शातिरो ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा की तारें काटी थी। तार काटने के दौरान बौधराज कैमरे मे कैद हो गया था। उसकी एक बाजू मे टैटू बना हुआ है। सीसीटीवी फुटेज मे टैटू दिखा था। सायरन बजने पर उसे भी बंद कर दिया था। वही, स्टेट बैक ऑफ पटियाला व आभूषण शोरूम मे चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए तीनो आरोपी सीवरेज चैबर से अंदर घुसे थे। चोरी के दौरान गैग का एक सदस्य इंदिरा मार्केट के आगे वाले हिस्से में गश्त करता था।

    मौत के घाट उतारने को कहा था

    बैक मे चोरी के दौरान बौधराज ने अपने अन्य साथियो को कहा था कि अगर उनकी राह मे कोई रोड़ा बना तो उसे मौत के घाट उतार देना।

    पढ़ें: मंडी की इंदिरा मार्केट में आभूषण शोरूम मे 10 लाख की चोरी

    गलती हो गई, आत्महत्या कर लूंगा

    बौधराज के झांसे मे आकर बैक व आभूषण शोरूम मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दुनी चंद का कहना है कि गलती हो गई। आत्महत्या अब एकमात्र विकल्प बचा है।

    बौधराज व दिले राम की पत्नी ने छोड़ा साथ

    बौधराज व दिले राम की हरकतो से तंग आकर दोनो की पत्नियां शादी के छह माह बाद ही उनका साथ छोड़ चुकी है। इस मामले मे अभी एक और युवक की पुलिस को तलाश है। पकड़े गए आरोपी जब चोरी के लिए इंदिरा मार्केट मे जाते थे तो अज्ञात आरोपी इंदिरा मार्केट की छत से उन्हें गाइड करता था। इसकी भी अब पुलिस तलाश कर रही है।

    पढ़ें :छात्रा से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल का कठोर कारावास

    आभूषण शोरूम मे की थी नौ लाख की चोरी

    दुनी चंद व दिले राम ने आभूषण शोरूम मे करीब नौ लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चांदी व अन्य आभूषण टारना मे आधे-आधे बांटे थे। दोनो ने आभूषण घर में रखे थे। उसमे एक तोला भी आभूषण नही बेच पाए।

    स्टेट बैक ऑफ पटियाला की इंदिरा मार्केट शाखा मे तीन बार सेधमारी करने के मास्टरमांइड बौधराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

    - राम लाल ठाकुर, शहरी पुलिस चौकी प्रभारी मंडी।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: