Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी के नागचला में बर्तन भंडार में लाखों की चोरी

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 12:57 PM (IST)

    मंडी में आभूषणों की दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद अब चोर नागचला की एक दुकान से लाखों के बर्तन चुराकर ले गए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मंडी [जेएनएन] : जिला मंडी में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडी शहर के बाद चोर साथ लगते बल्ह के नागचला से लाखों के बर्तन चुराकर कर ले गए। जोगेंद्रपाल तिलक राज बर्तन भंडार नागचला के मालिक रूपेश कुमार को चोरी का सुबह छह बजे पता चला। दुकान का शटर खुला हुआ था और दुकान से लाखों के बर्तन गायब थे। रूपेश कुमार ने बताया कि इस घटना में उसका करीब साढ़े तीन लाख का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रिवालसर में घर के पास खड़ी बाइक जलाई