मंडी के नागचला में बर्तन भंडार में लाखों की चोरी
मंडी में आभूषणों की दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद अब चोर नागचला की एक दुकान से लाखों के बर्तन चुराकर ले गए। ...और पढ़ें

मंडी [जेएनएन] : जिला मंडी में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडी शहर के बाद चोर साथ लगते बल्ह के नागचला से लाखों के बर्तन चुराकर कर ले गए। जोगेंद्रपाल तिलक राज बर्तन भंडार नागचला के मालिक रूपेश कुमार को चोरी का सुबह छह बजे पता चला। दुकान का शटर खुला हुआ था और दुकान से लाखों के बर्तन गायब थे। रूपेश कुमार ने बताया कि इस घटना में उसका करीब साढ़े तीन लाख का नुकसान हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।