रिवालसर में घर के पास खड़ी बाइक जलाई
सहयोगी, रिवालसर : कस्बे में रविवार रात शरारती तत्वों ने सड़क पर खड़ी बाइक को जला दिया। बलबीर पुत्र ठाक ...और पढ़ें

सहयोगी, रिवालसर : कस्बे में रविवार रात शरारती तत्वों ने सड़क पर खड़ी बाइक को जला दिया। बलबीर पुत्र ठाकुर दास निवासी गांव गराउडू ने बताया कि उसने अपनी बाइक घर के नजदीक गराउडू-चहडी सड़क पर खड़ी की थी। सुबह ग्रामीणों ने उसे फोन पर सूचना दी कि किसी ने उसकी बाइक को जला दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो बाइक जलकर राख हो गई थी। बलबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चहड़ी गांव का एक युवक उसकी बाइक को जलाने की धमकी देता था। उसे शक है कि उसने ही उसकी बाइक को जलाया है। रिवालसर पुलिस चौकी के आरक्षी दीप चंद ने बताया कि पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।