Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामना मौत मामले की मजिस्ट्रेटी जांच में फंसा पेंच

    By Edited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मंडी : जिले के रिवालसर में आयोजित 10 दिवसीय कैंप के दौरान हुई एक कैडेट की मौत व आठ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मंडी : जिले के रिवालसर में आयोजित 10 दिवसीय कैंप के दौरान हुई एक कैडेट की मौत व आठ अन्य के बीमार होने के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच में नया पेंच फंस गया है। एनसीसी की मंडी स्थित द्वितीय वाहिनी के अधिकारियों ने इस मामले में कोई भी बयान कलमबद्ध करवाने से मना कर दिया है। एनसीसी के अधिकारियों ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कर एसडीएम सदर डॉ. मदन कुमार को अवगत करवाया है कि एनसीसी व सेना मुख्यालय की अनुमति के बिना वे लोग कोई भी बयान नहीं दे सकते हैं। मंडी में तैनात एनसीसी के कई अधिकारियों का यहां से दूसरे स्थान पर तबादला हो गया है। इनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं, जिनके पास रिवालसर कैंप के आयोजन का दायित्व था। कामना का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने भी विसरा की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक मौत के सही कारणों के बारे में अपनी राय देने से मना कर दिया है। उपायुक्त संदीप कदम ने मामले की जांच 15 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एनसीसी के अधिकारियों के बयान कलमबद्ध न होने से जांच में अब विलंब हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...........

    एनसीसी के अधिकारियों को बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया गया था। लेकिन सेना मुख्यालय की अनुमति के बिना उन्होंने कोई भी बयान दर्ज करवाने से मना कर दिया है।

    - डॉ. मदन कुमार, एसडीएम सदर एवं जांच अधिकारी।