डेरे पर कार्रवाई शुरू, सरकार ने डेरा प्रमुख के भतीजे को डीएजी पद से हटाया, रेल व बस सेवा बहाल
डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में हैं। उनके डेरों पर कार्रवाई की जा रही है। सरकार ने डेरा प्रमुख के भतीजे को डिप्टी एडवोकेट जनरल पद से भी हटा दिया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में तनाव बरकरार है। हालांकि शनिवार को दोनों ही राज्यों हालात शांतिपूर्ण रहे। वहीं चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच बस सेवा बहाल कर दी गई है और अंबाला मंडल से भी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
बता दें, 15 साल पुराने मामले में डेरा प्रमुख को रोहतक की सुनरिया जेल में ही सजा सुनाई जाएगी। डेरा मुखी के जेल जाने के प्रशासन ने हरियाणा में कार्रवाई करते हुए डेरा सच्चा सौदा के 36 आश्रमों को सील कर दिया। जबकि हरियाणा सरकार ने राम रहीम के भतीजे को गुरदास सिंह सलवारा को डिप्टी एडवोकेट जनरल पद से बर्खास्त कर दिया है। सीबीआइ कोर्ट डेरा प्रमुख को 28 अगस्त को सजा सुनाएगी।
यह भी पढ़ें: जिस घर में बाबा की बेटी ने की मीटिंग, वहां मिला पेट्रोल की बोतलों का बैग
बाबा को सुनरिया जेल में सुनाई जाएगी सजा
डेरा प्रमुख पर सजा की सुनवाई के लिए सीबीआइ कोर्ट को एक दिन के लिए सुनरिया जेल में शिफ्ट किया गया है। यहां सीबीआइ जज जेल में ही कोर्ट लगाएंगे और डेरा मुखी को सजा सुनाई जाएगी। यह फैसला पंचकूला में कोर्ट के फैसले के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर लिया गया है।
डेरे पर हाइकोर्ट की सख्ती
दंगाई बने डेरा मुखी के समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर की गई तोड़फोड़ और आगजनी पर हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया। कोर्ट ने अब डेरा की हर तरह की चल और अचल संपत्ति सहित डेरे की आय तथा डेरे के सभी बैंक खातों का पूरा ब्यौरा मंगलवार को हाईकोर्ट को दिए जाने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने साफ किया कि अगले आदेशों तक डेरे की कोई संपत्ति न तो बेची जा सकती और न ही आगे ट्रांसफर ही की जा सकती है।
सरकार को फिर फटकार
हाई कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, राज्य सरकार ने महज अपने वोट बैंक के लिए डेरा समर्थकों के आगे एक तरह से समर्पण ही कर दिया था। सुरक्षा के जो इंतजाम किये गए थे उससे तो यही साबित हुआ है वह डेरा समर्थकों की शहर में आ रही भीड़ को रोकने के लिए नहीं बल्कि उनको न्यौता देने के लिए किये गए हैं। हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख को पेशी के लिए पंचकूला तक लाने के दौरान दिये गए स्पेशल ट्रीटमेंट पर सरकार को खरी-खरी सुनाई।
यह भी पढ़ें: डेरा मुखी पर फैसले के बाद भड़की हिंसा के चलते जजों को मिली अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा
बाबा के साथ सामान्य कैदी जैसा व्यवहार, जेड प्लस सुरक्षा खत्म
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू और मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने प्रेस वार्ता में डेरा मुखी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख के साथ सुनरिया जेल में सामान्य कैदी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। डीजीपी ने बाबा के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा हरियाणापुलिस के आइजी रैंक के अधिकारी को थप्पड़ मारने से भी इंकार किया। ढेसी के मुताबिक अदालत का फैसला आते ही बाबा की जेड प्लस सुरक्षा खत्म हो गई थी। वहीं सिरसा के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) परमजीत सिंह चहल ने कहा है कि सेना को डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में प्रवेश का आदेश नहीं दिया गया है वहीं गुरमीत राम रहीम के नाराज अनुयायी परिसर में जमे हुए हैं।
सीबीआइ कोर्ट का फैसला आने के बाद अपनी बेटी के साथ हेलीकॉप्टर में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम।
कांग्रेस ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
डेरा प्रमुख पर फैसले के बाद भड़की हिंसा और तनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है तो सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
यह भी पढ़ें: मर चुकी थी दंगाइयों की इंसानियत, समर्थक थैलों में भरकर लाए थे पत्थर
केंद्र सरकार और भाजपा हाईकमान ने लिया संज्ञान
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अनिल जैन के साथ दिल्ली भाजपा मुख्यालय में हालात पर चर्चा की। डेरा हिंसा पर हरियाणा के एएसजी सत्यपाल जैन ने अपने बयान में कहा कि केवल पंचकुला में 28 लोगों की मौत हो गयी। केंद्र और भाजपा नेतृत्व ने पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को क्लीन चिट दी है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि सीएम के इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता।
डेरा सच्चा सौदा के 36 डेरे सील
डेरा प्रेमियों द्वारा की गई हिंसा और तोड़फोड़ पर प्रशासन एक्शन मोड में है। हरियाणा में डेरे के 36 आश्रमों को सील कर दिया गया है। पुलिस डेरों की तलाशी ले रही है, जबकि जिला प्रशासन व पुलिस ने कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, समेत 36 डेरों को सील कर दिया है।
कैथल में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में कार्रवाई के दौरान पुलिस।
यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख के साथ हो रहा सामान्य कैदी जैसा व्यवहार, गार्ड ने नहीं मारा थप्पड़
डेरे से शराब और हथियार बरामद
कैथल डीसी के मुताबिक यहां डेरे में कुल्हाड़ियों, बैटन, और पेट्रोल बम मिले हैं। सभी आपत्तिजनक वस्तुओं को जब्त कर लिया और डेरा पूरी तरह से खाली कर दिया गया है।भीषण हिंसा और जानमाल के नुकसान के बाद पुलिस ने शनिवार को कैथल में 1 डेरा 5 नामचर्चा घर प्रशासन ने कब्जे में लिए। यहां से पेट्रोल के ड्रम और बियर की बोतलें बरामद की गई है। वहीं सीवन के गांव रसूलपुर में डेरा प्रमुख के काफिले में शामिल 2 जिप्सी भी खड़ी मिली। कैथल से पेट्रोल की कैनी, जिंदा कारतूस और तेजधार हथियार भी बरामद हुए। पुलिस ने यहां 2 युवकों को हिरासत में लिया है।
डेरा प्रमुख के भतीजे को सरकार ने किया बर्खास्त
हरियाणा सरकार ने डेरा प्रमुख के भतीजे गुरदास सिंह सलवारा को हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल पद से बर्खास्त कर दिया है। गुरदास सिंह सलवारा सिरसा में वकालत करते थे। भाजपा सरकार आने के बाद उन्हे एडवोकेट जनरल कार्यलय में हरियाणा सरकार की तरफ से डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था। शुक्रवार को जब डेरा प्रमुख पंचकूला की सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए थे उस समय गुरदास सिंह सलवारा उनके साथ थे और उनका बैग उठा रहे थे।
यह भी पढ़ें: डेरा मुखी पर फैसले के बाद भड़की हिंसा के चलते जजों को मिली अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा
हिंसा और तनाव के बीच पंजाब में शांतिपूर्ण हालात : कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की और बाद में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पंजाब में हिंसा या तनाव के चलते कोई भी मौत नहीं हुई है। जबकि देर शाम को सीएम की ओर से जानकारी मिली की पंजाब में 7 लोगों की मौत हुई है और 42 घायल हुए हैं।
अधिकारियों के साथ बैठक में सूबे के हालातों पर चर्चा के दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह।
अब तक 36 मौत और 269 घायल
पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 लोग पंचकूला में और छह लोग सिरसा में मारे गए हैं। मारे गए लोगों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और बाकी पुरुष शामिल हैं। इनमें से 13 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है, जिसमें सात लोग पंजाब के और छह लोग हरियाणा के हैं। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन 36 लोगों में कोई पंचकूला का लोकल व्यक्ति नहीं है। क्योंकि अभी तक किसी भी पंचकूला के व्यक्ति ने किसी शव पर दावेदारी नहीं जताई है। वहीं घायल होने वालों की संख्या 269 बताई गई है। डीजीपी के मुताबिक शनिवार देर शाम तक पुलिस की ओर से 34 मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि पंचकूला में लगभग 200 करोड़ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: पंजाब की राजनीति में डेरा की उलटी गिनती शुरू, दो दशक तक रहा सीधा दखल
कई इलाकों में धारा 144
पंचकूला के हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा-144 लगाई गई है। पंजाब के फरीद कोट, बरनाला, पटियाला समेत 10 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। पंजाब और हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अंबाला और चंडीगढ़ में सेना ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अंबाला के लिए 01711904 और चंडीगढ़ के लिए 01721904 हेल्पलाइन नंबर है। जबकि दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच बस सेवा शुरू कर दी गई है। वहीं अंबाला मंडल से भी कुछ ट्रेनों का परिचाल शुरू कर दिया गया है।
-ट्रेन नंबर 2232 अंबाला से लखनऊ के लिए रात 10 बजे चलेगी।
-ट्रेन नबर 14218 अंबाला से प्रयाग के लिए 10 बजे चलेगी।
-ट्रेन नंबर 12312 कालका से हावड़ा के लिए 23.55 पर चलेगी।
सीबीआइ कोर्ट के फैसले के बाद पंचकूला में डेरा प्रेमियों द्वारा की गई हिंसा का दृश्य।
मनवीर सिंह बने पंचकूला के डीसीपी
डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की हिंसा रोकने में असफल रहने पर हरियाणा सरकार ने शनिवार को जिले के पुलिस उपायुक्त को निलंबित कर दिया। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि पंचकुला के पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद सरकार ने तुरंत प्रभाव से प्रथम बटालियन एचएपी, अम्बाला सिटी के कमाडेंट मनवीर सिंह को पंचकूला का डीसीपी नियुक्त किया।
यह भी पढ़ें: सीबीआइ कोर्ट के बाहर पहले बजी तालियां, फिर जमकर चले पत्थर और गोली
पुलिस करवा रही मुनादी
पुलिस डेरे को टेकओवर करने की मुनादी करवा रही है। डेरे में मौजूद लोगों को प्रशासन की तरफ से लोगों को निकालने के लिए साधन उपलब्ध करवाने और उनको निकालने के लिए कहा जा रहा है।
डेरा एक नजर में
- क्षेत्रफल : करीब 900 एकड़
- सत्संग घर : करीब दस एकड़
- दीवार : दो से ढाई फुट मोटी है
- ऊंचाई : करीब 15 फीट। कई जगह तीस से चालीस फुट।
- लंबाई : पांच किलोमीटर में
- आवासीय कॉलोनी करीब तीन एकड़ में
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में जज जगदीप सिंह ने डेरा प्रमुख राम रहीम को 15 साल पुराने साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था। डेरा प्रमुख को वर्ष 2002 में लिखे गए एक गुमनाम पत्र के आधार हुई जांच में दोषी करार दिया गया। इसके बाद पंचकूला में डेरा प्रेमियों ने जमकर उपद्रव मचाया। फिलहाल हरियाणा और पंजाम में तनावपूर्ण हालात बरकरार है। सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को इस मामले में डेरा प्रमुख को सजा सुनाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।