Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में हिंसा के बाद आठ शहरों में कर्फ्यू, नौ जिलों में सेना तैनात

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 12:32 AM (IST)

    साध्वी यौनशोषण मामले में फैसले के बाद पंजाब व हरियाणा में डेरा समर्थक बेकाबू होने लगे हैं। पंजाब में कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नौ जिलों में सेना की तैनाती की गई है।

    पंजाब में हिंसा के बाद आठ शहरों में कर्फ्यू, नौ जिलों में सेना तैनात

    जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के महज कुछ ही देर बाद पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था भी धरी की धरी रह गई। डेरा प्रेमियों ने करीब 9 जिलों में आगजनी की। हिंसा के बाद नौ जिलों में सेना की तैनाती कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कहीं पर सेवा केंद्र फूंका गया तो कहीं पर टेलीफोन एक्सचेंज को फूंकने का प्रयास किया। प्रशासन ने आठ जिलों बठिंंडा, मानसा, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, पटियाला, बरनाला व संगरूर में कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा फाजिल्का व मुक्तसर की एक-एक तहसील में भी कर्फ्यू लगाया गया है। इन घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान  लग गया है क्योंकि पूर्व सूचना के बावजूद चले पेट्रोल बम फेंके गए हैं।

    इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद सरकार को आशंका है कि डेरा समर्थक जब वापस अपने जिलों में जाएंगे तो उत्तेजित होकर कोई हिंसक वारदात कर सकते हैं। इस बीच शुक्रवार देर रात संवेदनशील क्षेत्रों में सेना फ्लैग मार्च करने की तैयारी कर ली है। गृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 9 जिलों में डेरा समर्थकों ने आगजनी की। समर्थकों ने सेवा केंद्र, टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे स्टेशन आदि को निशाना बनाने के लिए पेट्रोल बम का प्रयोग किया गया। हालांकि किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की कोई सुचना नहीं आई है। गृह विभाग ने जिलों से आगजनी की घटनाओं, उससे हुए नुकसान और दोषियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांग ली है।

    पंजाब सरकार ने केंद्र से सुरक्षा बलों की 171 कंपनियों की मांग की है। वर्तमान में पंजाब सरकार को 85 कंपनियां मिली हुई हैं। पहले पंजाब ने 256 कंपनियों की मांग की थी।

    पंजाब सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फैली हिंसा के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने के बारे में फैसला लेने का अधिकार जिलों के डिप्टी कमिश्नर को दिया है। एजुकेशन सेक्रेटरी कृष्ण कुमार ने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ पीआरटीसी के चेयरमैन मनजीत सिंह नारंग ने डेरा विवाद बढऩे के बाद अगले आदेशों तक पंजाब रोडवेज व अन्य सरकारी बसों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया है।

    इन जिलों में हुई आगजनी

    -बठिंडा में बल्लुआना रेलवे स्टेशन, लालेआना गांव में मोबाइल टावर, भाईरूपा, जीवनसिंहवाला और बांडी गांव में तीन सेवा केंद्रों और रामा मंडी में टेलिफोन एक्सचेंज को आग लगाई
    -मानसा में आयकर विभाग के दफ्तर के बाहर दो कारों, गांव मत्ती व दत्तेवाल में भी दो कारें फूंकी। गांव मूसा में 66 केवीए बिजली सब स्टेशन को आग लगाई।
    -श्री मुक्तसर साहिब में मलोट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कमरे पर पेट्रोल बम फेंका गया।
    -फाजिल्का में साढ़े तीन बजे बस स्टैंड पर एक बस को आग लगा दी।
    -मोगा में डगरू रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंककर आग लगाने की कोशिश।
    -संगरूर में मकरूड़ साहिब के कोआप्रेिटव सोसाइटी के आफिस, सूलाघाट टेलीफोन एक्सचेंज, चीमा के स्वास्थ्य केंद्र को आग लगाई।
    -बरनाला में हंडियाया सेवा केंद्र में तोडफ़ोड़।
    -पटियाला में मानकपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आग लगाई।

    नौ जिलों में सेना बुलाई

    पंजाब के आठ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और नौ जिलों में सेना बुला ली गई है। डेरा प्रेमियों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। डेरे की राज्य स्तरीय 45 सदस्यीय कमेटी के प्रवक्ता गुरदेव सिंह सहित कई डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गई है। डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा है कि पंजाब के 9 जिलों में छिटपुट 50 घटनाएं हुई हैं।

    इन जिलों में कर्फ्यू

    बठिंंडा, मानसा, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, पटियाला, बरनाला, संगरूर, मुक्तसर के मलोट व फाजिल्का के अबोहर में कर्फ्यू लगाया गया है।

    इन जिलों में बुलाई सेना

    पटियाला, बठिंडा, मानसा, फरीदकोट, फिरोजपुर, बरनाला, मुक्तसर के मलोट, मोगा के बाघापुराना व फाजिल्का के अबोहर में सेना लगाई गई है।

    यह भी पढ़ेंः यौनशोषण मामले में डेरा प्रमुख दोषी करार, सजा पर फैसला 28 को