Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: स्विटजरलैंड पहुंचा टीवी शो, शाह रूख के अंदाज में बर्फ पर रोमांस

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 06:24 PM (IST)

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हाल ही में 2200 एपिसोड्स पूरे हुए हैं और इसी ख़ुशी में इस शो के सारे स्टार्स ने स्विट्जरलैंड में जाकर कुछ एपिसोड्स फिल्माए हैं।

    Hero Image

    मुंबई। स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्विटडरलैंड पहुंच गया है, जहां शाह रूख खान के 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वाले अंदाज में रोमांटिक सीन शूट किए गए हैं।

    किसी रोमांटिक सीन की शूटिंग स्विटजरलैंड में हो और फिर वहां किंग खान का आइकॉनिक सीन याद ना किया जाए, यह तो हो नहीं सकता। लिहाजा 'ये रिश्ता क्या कहलाता के लिए मोहसिन खान और शिवांगी ने किंग ऑफ रोमांस के स्टाइल में किया रोमांस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिप जॉब के बारे में सवाल पूछा तो भड़क गई टीवी की नागिन

    मोहसिन अपने इस पूरे अनुभव के बारे में बताते हुए कहते हैं कि स्विट्जरलैंड में यह उनकी पहली ट्रिप थी और उन्होंने वहां खूब मस्ती की। मोहसिन बताते हैं कि उन्होंने स्विट्जरलैंड की गलियों में जमकर साइक्लिंग की।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर्स अब ला रहे हैं वेब सीरीज

    मोहसिन ने ढेर सारे स्विस चॉकलेट्स भी ख़रीदे। मोहसिन के लिए सबसे खास बात यह है कि उन्होंने वहां 'दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे' का आइकॉनिक सीन फिल्माया। साथ ही खुदा जाने, यहां-वहां और कुछ कुछ होता है समेत कई गानों पर शूटिंग की है।

    मौनी रॉय ने अनजाने में खोला मोहित रैना से शादी का राज

    मोहसिन ये सारे एपिसोड्स टीवी पर देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की अधिक ख़ुशी है कि छोटे स्तर पर ही सही उन्हें अपने आइडल किंग खान की तरह उसी जगह पर जाकर शूट करने का मौका मिला और उन्होंने इस पूरे अनुभव का जमकर लुत्फ़ उठाया है।

    नागिन के लिए अदा खान की आंखों में करना होता खास बदलाव

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हाल ही में 2200 एपिसोड्स पूरे हुए हैं और इसी ख़ुशी में इस शो के सारे स्टार्स ने स्विट्जरलैंड में जाकर कुछ एपिसोड्स फिल्माए हैं और सभी इसको लेकर बहुत उत्साहित भी हैं।

    एक्टर ने कर दी पति की बेइज्जती, भड़क उठीं सना शेख