Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: मौनी रॉय ने अनजाने में खोला मोहित रैना से शादी का राज़

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 03:56 PM (IST)

    मौनी रियल लाइफ में एक क्लासीकल ट्रेंड डांसर भी हैं और इसलिए भी वो शिव के नटराज अवतार की भक्त हैं।

    Hero Image

    मुंबई। छोटे पर्दे की नागिन मौनी रॉय मोहित रैना के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन इस शादी के पीछे एक मजेदार राज़ छिपा है, जिसका खुलासा अनजाने में मौनी से हो गया।

    कलर्स के शो 'नागिन' में मौनी रॉय ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया है। शो का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है और मौनी डबल रोल में आ रही हैं। इस शो ने मौनी को स्टार बनाया है, लेकिन उनकी बातों से लगता है कि नागिन बनना उनकी किस्मत में था। इसके पीछे वजह है मौनी और भगवान शिव का कनेक्शन। मौनी बताती हैं कि जिस काम में भी उन्हें भगवान शिव का साथ मिलता है। उनका वह काम हमेशा शुभ हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेक के बाद इस शो के साथ छोटे पर्दे पर लौट रही हैं सोनाली निकम

    आप जानते ही हैं कि मौनी रॉय ने देवों के देव महादेव में सती का किरदार निभाया था, जबकि शिव के रोल में मोहित रैना थे। मौनी बचपने से भगवान शिव की भक्त रही हैं और जब उन्हें पर्दे पर सती बनने का मौका मिला, तो रियल लाइफ में भी उनका नाता हमेशा के लिए जुड़ गया। मौनी बताती हैं कि घर पर भगवान् नटराज की एक मूर्ति रखी है और वो जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो उन्हें जरूर प्रणाम करती हैं।

    लिप जॉब के बारे में पूछा सवाल तो भड़क गई टीवी की नागिन

    मौनी रियल लाइफ में एक क्लासीकल ट्रेंड डांसर भी हैं और इसलिए भी वो शिव के नटराज अवतार की भक्त हैं। मौनी ने झलक दिखला जा शो में भी नटराज नृत्य पेश किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। भगवान शिव की जब इतनी महिमा हो तो मौनी को मोहित रैना से बेहतर हमसफर कहां मिलेगा।