Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: लिप जॉब के बारे में पूछा सवाल तो भड़क गई टीवी की नागिन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 03:25 PM (IST)

    मौनी रॉय अपना स्टारडम नहीं संभाल पा रहीं। फ़िल्मी स्टार्स की तरह अब उन्हें भी उनके पसंद के ही सवाल चाहिए।

    Hero Image

    मुंबई। एकता कपूर के शो नागिन से मौनी रॉय स्टार बन गई हैं, पर लगता है कि यह स्टारडम वो संभाल नहीं पा रहीं। नागिन 2 के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने जमकर नखरे दिखाए।

    मंगलवार को नागिन पार्ट 2 के इंटरव्यू के लिए उनके सारे को-स्टार्स निश्चित वक्त और जगह पर पहुंच चुके थे, मगर मौनी निर्धारित समय से 2 घंटे देर से पहुंचीं। आने के बाद भी उनके नखरे कम नहीं हुए। एक टेबल से उठकर दूसरे टेबल पर भी जाने को तैयार नहीं थीं। उन्होंने व्हाइट रंग में एक हैवी स्कर्ट पहन रखी थी और उस स्कर्ट को भी वह उसी तरह नहीं संभाल पा रही थीं, जिस तरह वो अपना स्टारडम नहीं संभाल पा रहीं। फ़िल्मी स्टार्स की तरह अब उन्हें भी उनके पसंद के ही सवाल चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल कर रहे हैं बारिश में रोमांस

    Standing up Never O' clock! Too tired. Gn X

    A photo posted by mon (@imouniroy) on

    उनसे जब हमने उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में जानने की कोशिश की, तो उन्होंने बातों को घुमाते हुए साफ़ कहा कि अभी इसके बारे में बात करने का सही वक़्त नहीं। साथ ही यह भी कहा कि ये सारे सवाल अजीब ही हैं। दूसरी तरफ जब एक पत्रकार ने उनसे उनके लिप जॉब के बारे में बात करनी चाही तो वो इस सवाल पर भड़क गयीं और उन्होंने गुस्से में आकर यह कह दिया कि अब मैं इंटरव्यू ही नहीं दूंगी।

    नागिन आंटी मौनी रॉय से बच्चे बार-बार करते हैं ये डिमांड

    इंटरव्यू देते हुए भी उनका ध्यान फोटोग्राफर पर ही टिका था। तस्वीरें खिंचवाने में मौनी की दिलचस्पी ज्यादा दिख रही थी।