दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल बारिश में करेंगे रोमांस
रमन उसे किसी काम के बहाने अपने साथ लेकर जाने के लिए तैयार हो जाता है। इशिता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।

मुंबई। टीवी एक्टर्स दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के बीच एक बार फिर रोमांस शुरू हो रहा है। इस बार ये दोनों बारिश की बूंदों की बीच रोमांस करने जा रहे हैं।
स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एक बार फिर से रमन और इशिता पर क्यूपिड का असर होने वाला है। इन दिनों मुंबई में बारिश हो ही रही है। खबर है कि बारिश की रुमानियत को देखते हुए रमन (करण) और इशिता (दिव्यांका) के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जा रहा है। शो के मेकर्स इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हैं कि इससे पहले भी जब उन्होंने इस तरह का सीन फिल्माया था, उस वक़्त भी शो को जबरदस्त टीआरपी मिली थी और दर्शकों को इसमें काफी मजा आया था। अब फिर से इसी तरह के सीन इसलिए फिल्माए जा रहे हैं, ताकि दर्शकों का ध्यान फिर से 'ये हैं मोहब्बतें' की तरफ बढ़े।
भारती सिंह को थप्पड़ मारने के आरोप पर सिद्धार्थ की सफाई
आने वाले ट्रैक में यह दिखाया जायेगा कि रमन इशिता को कहता है कि वह मणि के कारण अपना रिश्ता तोड़ सकता है। वह इशिता और मणि को लेकर इशिता पर शक करता है। लेकिन बाद में रमन को अपनी गलती का एहसास होता है और वह तय करता है कि वह इशिता ने इस बात के लिए माफ़ी मांगेगा। वह इशिता से माफ़ी मांगने जाता है। रमन इस बात को लेकर अपने अंदाज़ में माफ़ी मांगता है और बहुत सारे क्यूट एक्सक्यूजेज भी बनाता है।
इन सेलिब्रटीज पर नहीं चल पाया बिग बॉस का जादू, ठुकराया शो का ऑफर
रमन उसे किसी काम के बहाने अपने साथ लेकर जाने के लिए तैयार हो जाता है। इशिता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। अचानक रमन बीच में ही अपनी कार रोक देता है और इशिता के साथ बारिश में वह बिलकुल रोमांटिक मूड में आ जाते हैं और इस तरह एक बार फिर से इशिता और रमन एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। वो दर्शक इस बात से बेहद खुश होंगे, जो पिछले लंबे समय से इशिता और रमन के बीच की दूरियां देख कर दुखी हो रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।