Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कलाकारों पर नहीं चल पाया 'बिग बॉस' का जादू, कर दिया इंकार

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 01:59 PM (IST)

    करण सिंह ग्रोवर को भी 'बिग बॉस' के घर में रहने का न्यौता मिल चुका है। उस वक्त वो सिर्फ टीवी पर्सनेलिटी थे।

    Hero Image

    मुंबई। कलर्स चैनल पर लंबे समय से प्रसारित होने वाले हिट शो 'बिग बॉस' का दसवां सीजन आने वाला है। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, लेकिन प्रतिभागियों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। यूं तो इस शो में भाग लेने के लिए तमाम सेलिब्रटीज में रेस लगी रहती है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो शो का ऑफर ठुकरा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे नामों में अभिनेत्री निया शर्मा का भी नाम है। निया 'जमाई राजा' में रोशनी का किरदार निभाया करती थीं और इन दिनों 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस बारे में कहा कि उन्हें दो सीजन से इसके आॅफर आ रहे हैं, लेकिन वो जाना नहीं चाहतीं। हाल ही में 'मोहेंजो-दाड़ो', 'हीरो' व कई फिल्मों में नजर आ चुके शरद केलकर को भी यह शो आॅफर हो चुका है, लेकिन वो साफ कहते हैं कि वो इस शो का हिस्सा बनने से घबराते हैं, क्योंकि यह एक टफ एक्सपीरियंस है।

    भारती को थप्पड़ मारने के मामले में सिद्धार्थ ने दी सफाई

    हाल ही में खबर आयी है कि कविता कौशिक को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन उन्होंने भी शो में जाने से इनकार कर दिया है। कविता इससे पहले कलर्स के शो 'झलक दिखला जा' का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में वो काफी नाराज होकर गयी थीं। यह भी वजह बताई जा रही है कि कविता ने बिग बॉस के लिए हां नहीं कहा।

    टीवी की नागिन जल्द अपने ब्वॉयफ्रेंड से करने जा रही है शादी

    बताया ये भी जाता है कि कविता काफी प्राइवेट पर्सन हैं। उन्हें इस तरह 24 घंटे कैमरे के सामने रहना पसंद नहीं हैं। इसलिए उन्होंने पिछली बार भी बिग बॉस का आॅफर ठुकरा दिया था। इससे पहले करण सिंह ग्रोवर को भी 'बिग बॉस' के घर में रहने का न्यौता मिल चुका है। उस वक्त वो सिर्फ टीवी पर्सनेलिटी थे। इनके अलावा सुरवीन चावला, नेहा धूपिया जैसे कलाकारों ने भी बिग बॉस को नो बॉस कहा है।