ब्रेक के बाद इस शो से छोटे पर्दे पर लौट रही हैं सोनाली निकम
इस शो की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द -गिर्द होगी, जो शादी के बाद आने वाली परेशानियों से लड़ती है और हिम्मत नहीं हारती।

मुंबई। सोनाली निकम ने जिंदगी के शो 'आधे-अधूरे' से अच्छी पहचान बनायी थी। लेकिन इस शो के बाद उन्होंने एक बड़ा ब्रेक ले लिया था। सोनाली को अब एक बड़ा रोल ऑफर हुआ है।
खबर है कि उन्हें निवेदिता बसु ने अपने नए शो 'एक बंधन ऐसा भी' में लीड किरदार के लिए कास्ट करने का मन बना लिया है। निवेदिता का पिछले शो 'मेरी आवाज़ ही पहचान है' को सराहना मिली है और इसलिए वो एक और नयी शुरुआत करने जा रही हैं। इस शो का प्रसारण एंड टीवी पर होगा। फिलहाल शो की प्लानिंग बहुत शुरुआती स्तर पर है, लेकिन लीड किरदार के लिए उन्होंने सोनाली को ही लेने का मूड बना लिया है। इस शो की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द -गिर्द होगी, जो शादी के बाद आने वाली परेशानियों से लड़ती है।
नागिन आंटी मौनी रॉय से बच्चे करते हैं ये अजबी डिमांड
सूत्रों के अनुसार सोनाली ने भी इस ऑफर को हां कह दिया है और पूरी संभावना है कि वही शो में लीड की भूमिका निभाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।