एक्टर ने कर दी पति की बेइज्जती, भड़क उठीं सना शेख
सना ने सीधे तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस पर नमिक कॉल ने अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सना का गुस्सा होना वाजिब है।

मुंबई। कलर्स के शो कृष्णदासी में नजर आ चुकीं सना शेख का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसकी वजह उनका कोई को-स्टार नहीं, बल्कि कोई और है।
सना के गुस्से को हवा देने वाले शख्स हैं नमिक पॉल, जो सोनी टीवी के शो 'क्या हुआ तेरा वादा' में लीड किरदार निभा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये दोनों जब अलग-अलग शो कर रहे हैं तो फिर दोनों में किस बात को लेकर बहस होगी। दरअसल, अलग-अलग शो करते हुए भी दोनों के बीच एक कनेक्शन यह है कि सना के पति एज़ाज़ शेख नमिक के शो के निर्देशक रहे हैं। नमिक ने हाल ही में पूरी यूनिट के सामने यह कह दिया था कि टीवी में निर्देशक का काम ही क्या होता है। निर्देशक कुछ नहीं करते। ब्लॉक्स भी तो कैमरामैन ही बनाते हैं।
फाइनली इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कर दी आतंकी हमलों की निंदा
यह बात जब सना तक पहुंची तो उन्हें बहुत गुस्सा आया। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि एक एक्टर को ये हक नहीं बनता कि वो अपने निर्देशक की इस तरह से बेइज्जती करे। नमिक अभी नए कलाकार हैं, कई सीनियर कलाकार भी कभी किसी निर्देशक का काम छोटा नहीं समझते।
वीडियो: xXx में दीपिका पादुकोण के लुक की पहली झलक
सना ने सीधे तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस पर नमिक कॉल ने अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सना का गुस्सा होना वाजिब है। आखिर कौन अपने पति के बारे में ऐसे शब्द बर्दाश्त कर सकता है। वो भी तब जबकि पति निर्देशक भी हों।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।