वीडियो: देखें 'xXx' में दीपिका पादुकोण के लुक की पहली झलक!
डीजे कारूसो निर्देशित फिल्म में दीपिका को डीजल के अलावा कई इंटरनेशनल एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है।
मुंबई। दीपिका पादुकोण xXx: Return Of Xander Cage के साथ हॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। इस फिल्म में वो विन डीजल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। दीपिका ने फिल्म टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके लुक और करेक्टर की झलक दिखाई गई है।
फिल्म में दीपिका के करेक्टर का नाम सेरेना है। वीडियो में उनके करेक्टर की जो खूबियां गिनाई गई हैं, उनके मुताबिक सेरेना रेकलेस, फियरलेस और रिलेंटलेस है यानि दीपिका का किरदार बेचैन, निडर और निर्दयी है। सुनकर ही लगता है कि दीपिका अपने बॉलीवुड स्टाइल से काफी अलग दिखाई देने वाली हैं।
रॉकस्टार फरहान अख्तर इस फिल्म में बनने वाले हैं अंडरवर्ल्ड डॉन
xXx फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म अगले साल जनवरी में अमेरिका में रिलीज होने वाली है। अपनी इस फिल्म की वजह से दीपिका बॉलीवुड में भी काफी मशहूर हो चुकी हैं। डीजे कारूसो निर्देशित फिल्म में दीपिका को डीजल के अलावा कई इंटरनेशनल एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।