Exclusive: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर्स अब ला रहे हैं वेब सीरीज
राजन कहते हैं कि वेब सीरीज में जो ट्रेंड है, उसके अनुसार चलना ही होगा। अगले एक-दो महीने में वेब सीरीज के एपिसोड्स की शूटिंग शुरू होगी।

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। राजन शाही छोटे पर्दे के बड़े बादशाह हैं। उन्होंने अपने शोज से ना सिर्फ नए चेहरों को मौके दिए हैं, बल्कि इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में उनका काफी मार्गदर्शन भी दिया है।
राजन के शोज और उनकी सफलता यह दर्शाती है कि उन्होंने सिर्फ अपने शोज के साथ फाइनेंशियल रिश्ता नहीं रखा, बल्कि वो क्रिएटिव रूप से भी अपने शोज के साथ जुड़े रहते हैं। यही वजह है कि हाल ही में उनके माइलस्टोन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 8 सालों का सफ़र पूरा किया है और वो इस बात से बहुत उत्साहित भी हैं। राजन अब वेब सीरीज शुरू करने जा रहे हैं। राजन बताते हैं कि इन दिनों डिजीटल मीडिया की धूम है और उन्होंने हमेशा अपनी विजन को लेकर एक्सपेरीमेंट्स किये हैं। इसलिये उन्हें लगता है कि उन्हें भी वेब सीरीज की तरफ भी कदम बढ़ाने चाहिए।
आशिकी में आशका पर पढ़ा अमेरिकन एक्सेंट का रंग
बकौल राजन वेब सीरीज में वो यूथ को अधिक फोकस करेंगे। राजन मजाकिया अंदाज़ में बताते हैं कि उनकी छवि इस तरह बनी हुई है कि शोज में वो संस्कार और पारिवारिक वैल्यू की बात करते हैं। तो जब मेरे पास वो इस सीरीज के लिए कांसेप्ट या स्क्रिप्ट लेकर आते हैं, तो स्क्रिप्ट सुनाते हुए घबराते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं मैं थोड़ा बोल्ड या एडल्ट सब्जेक्ट सुनकर नाराज ना हो जाऊं कि वे कैसी स्क्रिप्ट लेकर आ रहे हैं क्योंकि वो यूथ को ध्यान में रखकर लिखी गई होती हैं।
लिप जॉब के बारे में पूछने पर भड़क गई टीवी की नागिन
राजन कहते हैं कि वेब सीरीज में जो ट्रेंड है, उसके अनुसार चलना ही होगा। अगले एक-दो महीने में वेब सीरीज के एपिसोड्स की शूटिंग शुरू होगी। वो जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।