Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'नागिन' के लिए अदा खान की आंखों में करना होता है ये खास चेंज!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 03:04 PM (IST)

    अपनी को-एक्टर और शो की लीड मौनी रॉय की आंखों को अदा खूबसूरत मानती हैं। उन्होंने कहा कि मौनी की भी आंखें बेहद खूबसूरत हैं।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अदा खान कलर्स के शो 'नागिन 2' में अहम किरदार में हैं। उन्होंने शो में शेषा का किरदार निभाया है। अदा मानती हैं कि उन्हें अच्छी लोकप्रियता मिली है और अब वह एक कामयाब अभिनेत्री के रूप में स्थापित हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदा का ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज़ दर्शकों को इस बार भी नागिन के दूसरे सीजन में देखने को मिलेगा, लेकिन कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि इस शो में एक अलग अवतार में नजर आने के लिए अभिनेत्रियां भी कितनी मेहनत करती हैं। अदा यह प्रश्न पूछे जाने पर कि क्या 'नागिन' जैसे शोज में किरदार निभाने के लिए अभिनेत्रियों की आंखें भी महत्व रखती हैं। अदा इस सवाल पर फूली नहीं समातीं । अदा इस सवाल को ही कांप्लीमेंट मानती हैं और कहती हैं- ''आई एम ग्लैड। इस तरह के शो में किरदारों को फेशियल के साथ साथ आंखों के भावों का भी खयाल रखना पड़ता है। ना सिर्फ आंखों का मेकअप अलग सा होता है, बल्कि मैं तो आँखों को प्रॉमिनेन्ट दिखाने के लिए लेंस भी पहनती हूं और शो के मेकर्स को यह पसंद भी आती हैं।''

    जानिए पाक कलाकारों पर बैन को लेकर क्या है रितेश देशमुख का नजरिया

    अपनी को-एक्टर और शो की लीड मौनी रॉय की आंखों को अदा खूबसूरत मानती हैं। उन्होंने कहा कि मौनी की भी आंखें बेहद खूबसूरत हैं और इसलिए वो इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठती हैं। अदा आगे यह भी कहती हैं कि उन्हें मौनी से किसी भी तरह की ईर्ष्या नहीं है। वो अपना काम एंजॉय करती हैं और वो यही करने यहां आई हैं। कलर्स पर 'नागिन 2' का प्रसारण 8 अक्टूबर से होगा।