Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नच बलिए 7' में नज़र आएगी टीवी की ये चर्चित जोड़ी!

    डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के निर्माता इसके अगले सीजन को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके जजों और प्रतिभागियों के लिए बड़े से बड़े सितारों से संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा टीवी की बहुचर्चित जोड़ियों को भी शो में लाने की कोशिश की

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 18 Mar 2015 10:18 AM (IST)

    मुंबई। डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के निर्माता इसके अगले सीजन को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके जजों और प्रतिभागियों के लिए बड़े से बड़े सितारों से संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा टीवी की बहुचर्चित जोड़ियों को भी शो में लाने की कोशिश की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नच बलिए' में नज़र आ सकते हैं महेश भट्ट और सोनी राजदान!

    सुनने में आया है कि टीवी एक्ट्रेस सारा खान और उनके बॉयफ्रेंड पारस छाबरा इस शो में अपने डांस का हुनर दिखाते नज़र आएंगे। खबर है कि दोनों ने शो के सातवें सीजन में आने के लिए हां भी कर दिया है।

    ‘नच बलिए’ के अगले सीजन में जजों का नया पैनल

    उनके अलावा पायल रोहतगी और उनके रैसलर मंगेतर संग्राम सिंह भी शो पर नज़र आएंगे। टीवी के विवादित रियलिटी शो में नज़दीक आए उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना शो में आने के लिए पहले ही हां कर चुके हैंबॉक्सर मैरी कॉम और उनके पति ओनलेर, मॉडल पिया त्रिवेदी और उनके स्क्वैश प्लेयर पति रित्विक भट्टाचार्या और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट से भी बात चल रही है

    क्या 'नच बलिए' को जज करेंगे अनुराग बसु?