'नच बलिए' में नज़र आ सकते हैं महेश भट्ट और सोनी राजदान!
डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का अगला सीजन शुरू होने से पहले ही चर्चाओं में है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान ...और पढ़ें

मुंबई। डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का अगला सीजन शुरू होने से पहले ही चर्चाओं में है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान से इस सीजन के लिए संपर्क किया गया है।
एआईबीः सोनाक्षी ने दिया महेश भट्ट को करारा जवाब
'नच बलिए' का सातवां सीजन एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। माना जा रहा है कि भट्ट कपल अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर इस शो के कुछ ऐपिसोड्स में नज़र आ सकता है।
अगर सबकुछ ठीक रहा तो महेश भट्ट और सोनी राजदान को साथ में डांस करते देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
जज बन सकते हैं अनुराग बसु
इससे पहले ये भी खबरें आईं थी कि शो को जज करने के लिए फिल्म निर्देशक अनुराग बसु से संपर्क किया गया है। अगर अनुराग शो को जज करने के लिए हां कर देते हैं तो वो साजिद खान की जगह लेंगे। शो की दूसरी जज शिल्पा शेट्टी को भी बदले जाने की खबरें आ रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।