'नच बलिए' के लिए विनोद कांबली ने मांग ली बड़ी रकम!
डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के निर्माता अगले सीजन के लिए सेलेब्रिटी जोड़ियों को साइन करने में लगे हैं। इस बार शो को बड़ा बनाने के लिए बड़े से बड़े सितारों से संपर्क किया जा रहा है। सुनने में आया है कि क्रिकेट स्टार रहे विनोद कांबली और उनकी पत्नी
मुंबई। डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के निर्माता अगले सीजन के लिए सेलेब्रिटी जोड़ियों को साइन करने में लगे हैं। इस बार शो को बड़ा बनाने के लिए बड़े से बड़े सितारों से संपर्क किया जा रहा है।
दुनिया के सामने बीवी को नहीं नचाना चाहते शाहिद अफरीदी
सुनने में आया है कि क्रिकेट स्टार रहे विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट को भी शो में प्रतिभागी बनने का ऑफर दिया गया है।
खबरों की मानें तो कांबली ने शुरुआती बातचीत में ही इसके लिए एक बड़ी रकम मांग ली। दूसरे राउंड की बातचीत में उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर बताई।
'नच बलिए' में भी साथ होंगे करिश्मा-उपेन!
दो साल पहले कांबली की ऐन्जीअप्लैस्टी हुई थी इसलिए निर्माता ये सोच रहे हैं कि पूर्व क्रिकेटर को रिहर्सल के दौरान कोई परेशानी तो नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।