Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस शो में जज बनने के लिए शिल्पा को मिला 14 करोड़ का ऑफर?

    एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के दो सीजन में जज बनने के बाद अब नए शो में जज बनने का मन बना रही हैं। इसके लिए उनको 14 करोड़ रूपए का ऑफर मिलने की चर्चा है। ऐसी चर्चा है कि शिल्पा 'नच बलिए' के अगले सीजन में

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 12 Mar 2015 10:39 AM (IST)

    मुंबई। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के दो सीजन में जज बनने के बाद अब नए शो में जज बनने का मन बना रही हैं। इसके लिए उनको 14 करोड़ रूपए का ऑफर मिलने की चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शहर में होकर भी ज्यादा नहीं मिल पा रहे रणबीर-कट्रीना

    ऐसी चर्चा है कि शिल्पा 'नच बलिए' के अगले सीजन में वो बतौर जज शामिल नहीं होंगी। सूत्र ने बताया, 'एक्ट्रेस से इस मामले में दूसरे चैनल की बात चल रही है, जहां पर रियलिटी शो के माध्यम से डांसर्स को परखा जाएगा।

    सूत्र ने बताया, 'प्रतिद्वंदी चैनल ने शिल्पा को अपने शो में जज बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था। डांस शो 'झलक दिखला जा' में जज बनने के लिए शिल्पा को पहले शो में मिल रही राशि की दोगुनी राशि दिए जाने की बात की गई है।

    'बिग बी' को बदबू से मिली राहत, 'जलसा' के पास की सीवर लाइन की हुई मरम्मत

    खबरी ने बताया कि एक्ट्रेस को पहले शो में करीब सात करोड़ रूपए दिए गए थे। यह भी कहा गया कि एक्ट्रेस बहुत ज्यादा ट्रेवल करने की इच्छा में नहीं थी, यह भी एक कारण था कि उन्होंने दूसरे शो में जाने का मन बनाया।

    सूत्र का कहना था, 'शिल्पा सेट पर बहुत ज्यादा समय बिताने और लंबी यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थी जो कि नच बलिए के लिए जरूरी है। इसलिए उन्हें मुंबई में पूरा शो फिल्माने का आइडिया पसंद आया क्योंकि इस दौरान वे अपने ढाई साल के बेटे के साथ भी समय बिता सकेंगी।'

    झलक टीम के करीबी सूत्र ने बताया, 'वे लोग अभी प्रतिभागियों से बात करने में लगे हैं। जल्द ही उनके नाम बताए जाएंगे। जहां तक सवाल जजों का है तो कुछ बदलाव हो सकते हैं। यह सेलेब्स की डेट्स पर निर्भर होगा।'

    इस विषय में शिल्पा और चैनल के प्रवक्ता से बात नहीं हो पाई।

    'सेक्सी' सनी ने सीखा रजनीकांत का एक्शन