Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बी' को बदबू से मिली राहत, 'जलसा' के पास की सीवर लाइन की हुई मरम्मत

    बृहन्मुंबई म्युनिसिपल काॅरपोरेशन ने आखिरकार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' के पास के टूटे सीवेज लाइन को ठीक कर दिया है। देश के कई हिस्सों में सीवर लाइन की हालत भले ही खस्ताहाल हो, लेकिन अमिताभ बच्चन के प्रशंसक अब राहत की सांस ले सकते हैं कि उनके महानायक

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 11 Mar 2015 05:35 PM (IST)

    मुंबई। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल काॅरपोरेशन ने आखिरकार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' के पास के टूटे सीवेज लाइन को ठीक कर दिया है। देश के कई हिस्सों में सीवर लाइन की हालत भले ही खस्ताहाल हो, लेकिन अमिताभ बच्चन के प्रशंसक अब राहत की सांस ले सकते हैं कि उनके महानायक को कोई परेशानी नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इस सीवर लाइन के टूटने से पूरे जुहू में दुर्गंध फैल गई थी तथा इस पॉश इलाके के लोगों का सांस लेना तक दुभर हो गया था। अमिताभ बच्चन के अलावा हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस समस्या की शिकायत महानगरपालिका से की थी।

    सदी के महानायक ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हमने जिस समस्या की शिकायत की थी। वह अब ठीक हो चुका है। शुक्र है कि अब इलाके से बदबू गायब हो चुकी है। यह अजब संयोग है कि जब नगरपालिका के कर्मचारी इसे ठीक करने में जुटे थे, उस वक्त मैं एक परफ्यूम का एड साइन कर रहा था। बदबू भले माहौल में खुश्बू और इत्र के एड मिलना काफी सुकूनदायक है।'