Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सामने बीवी को नहीं नचाना चाहते शाहिद अफरीदी

    खबर है कि पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सातवें सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्‍होंने साफ कह दिया, 'मुझे बीवी को नहीं नचाना है।' इस शो के निर्माता उन्‍हें लेने को लेकर उत्‍सुक थे। शाहिद आफरीदी भी तैयार हो गए थे।

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Wed, 11 Mar 2015 01:00 PM (IST)

    मुंबई। खबर है कि पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सातवें सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया, 'मुझे बीवी को नहीं नचाना है।' इस शो के निर्माता उन्हें शो में लाने के लिए उत्सुक थे। शाहिद अफरीदी भी तैयार हो गए थे। इतना ही नहीं, वे आपस में अमाउंट भी फाइनल करने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन ऐन वक्त पर शाहिद अफरीदी ने अपने पैर पीछे खींच लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन के हीरो को हुआ 104 डिग्री का बुखार!

    दरअसल, अफरीदी को बाद में ध्यान आया कि इस शो का फॉरमेट ऐसा है कि उन्हें अकेले नहीं, बल्कि अपनी बेगम के साथ डांस करना पड़ेगा और इसीलिए बाद में उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया।

    ऑटो ड्राइवर ने इस एक्ट्रेस को किया परेशान, बुलानी पड़ी पुलिस

    जिस एंटरटेनमेंट चैनल पर यह शो प्रसारित होता है, उसके एक अधिकारी ने बताया, 'शाहिद अफरीदी सोलो एक्ट करने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन जब बताया गया कि उन्हें अपनी बीवी के साथ डांस करना पड़ेगा तो उन्होंने तुरंत अपने पैर पीछे खींच लिए।'

    फराह खान को मिला पांच करोड़ का ऑफर?

    शाहिद अफ्रीदी ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि पूरी दुनिया उनकी बीवी को नाचते हुए देखे। उन्होंने साफ कहा, 'बीवी को नहीं नचाना है!' अब इस शो के निर्माता किसी और कपल की तलाश में जुट गए हैं और कुछ दूसरे क्रिकेटरों से बात भी चल रही है। यह शो अप्रैल में ऑन एयर होने वाला है।