ऑटो ड्राइवर ने इस एक्ट्रेस को किया परेशान, बुलानी पड़ी पुलिस
ऑटो ड्राइवरों का मीटर से चलने से इंकार करना और मनमाने ढंग से पैसा वसूलना कोई नर्इ बात नहीं है। हाल ही में एक साउथ एक्ट्रेस को भी इसका शिकार होना पड़ा, लेकिन उन्होंने भी ठान लिया कि वे मीटर से ही किराया देंगी और अपनी बात मनवाने के लिए
मुंबई। ऑटो ड्राइवरों का मीटर से चलने से इंकार करना और मनमाने ढंग से पैसा वसूलना कोई नर्इ बात नहीं है। हाल ही में एक साउथ एक्ट्रेस को भी इसका शिकार होना पड़ा, लेकिन उन्होंने भी ठान लिया कि वे मीटर से ही किराया देंगी और अपनी बात मनवाने के लिए उन्होंने पुलिस तक बुला ली!
फराह खान को मिला पांच करोड़ का ऑफर?
इस साउथ एक्ट्रेस का नाम गीता पोडुवाल है। वह बेलापुर में रहती हैं। मंगलवार को उन्हें एक डॉक्टर से मिलने नेरुल जाना था और जब इसके लिए उन्होंने एक अॉटो ड्राइवर से पूछा तो उसने मीटर से जाने से मना कर दिया और ज्यादा पैसे मांगने लगा।
करण ने बताया, इस दिन होने वाला है उनका रोका
जब गीता ने आपत्ति जताई तो वह उनसे बहस करने लग गया और आखिरकार जाने से ही मना कर दिया। जब गीता ने पुलिस बुलाने की बात कही तो वो तेवर दिखाने लगा और कहा कि जो करना है कर लो। इसके बाद गीता ने 100 नंबर डायल कर दिया और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वे मीटर से जाने को तैयार हो गया और गीता को जहां जाना था, वहां पहुंचा दिया। वापसी में भी गीता को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।