Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान को मिला पांच करोड़ का ऑफर?

    फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग रियलिटी शो 'फराह की दावत' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके कारण बासमती चावल के एक बड़े ब्रांड की ओर से फराह खान को विज्ञापन के लिए एक ऑफर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो ब्रांड एम्बेसेडर बनने के लिए

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Wed, 11 Mar 2015 09:10 AM (IST)

    मुंबई। फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग रियलिटी शो 'फराह की दावत' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके कारण बासमती चावल के एक बड़े ब्रांड की ओर से फराह खान को विज्ञापन के लिए एक ऑफर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो ब्रांड एम्बेसेडर बनने के लिए दिया गया यह ऑफर पांच करोड़ रूपए का है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम्या को छोड़ इस एक्ट्रेस से शादी करेंगे करण!

    सूत्र ने बताया, 'कंपनी की ओर से फराह के साथ एक मीटिंग की गई है। कंपनी का मानना है कि फराह अपने शो के कारण ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के लिए आदर्श चेहरा साबित हो सकती हैं।'

    कंपनी ने फराह के साथ उनके प्रोडक्ट के प्रमोशन को लेकर तैयार की गई स्ट्रेटजी और योजनाओं के बारे में बात की है। डील के लिए जरूरी होगा कि फराह एक कमर्शियल शूट करें और उनके कैंपेन में मौजूद भी रहें।फिल्ममेकर कमर्शियल में कम ही नजर आते हैं। फराह एक कुकी ब्रांड के लिए दीपिका पादुकोण के साथ नजर आईं थी।


    इस फिल्म में होगी 'कामसूत्र थ्रीडी' की एक्ट्रेस


    सूत्र ने बताया कि फराह को कंपनी का कॉन्सेप्ट और कमर्शियल पसंद आया है। ब्रांड पांच करोड़ रूपए देने के लिए तैयार हैं। वे फराह के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पेपरवर्क को आगे बढ़ाया जा सकता है।

    जानिए, करण जौहर से ज्यादा किसको महत्व देते हैं सलमान खान !


    फराह, जो कि अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने एक सप्ताह के लिए मालदीव जाएंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे ऑफर मिला है, मगर पैसे या किसी अन्य मामले पर तब तक बात नहीं कर सकूंगी, जब तक मैं अपनी छुट्टियों से लौट न आऊं।'