काम्या को छोड़ इस एक्ट्रेस से शादी करेंगे करण!
जबरदस्त चर्चा है कि अब टीवी कलाकार करण पटेल और काम्या पंजाबी एक साथ नहीं हैं। चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो वो कपल जो हमेशा अपने रिश्ते को लेकर खुलकर ब ...और पढ़ें

मुंबई। जबरदस्त चर्चा है कि अब टीवी कलाकार करण पटेल और काम्या पंजाबी एक साथ नहीं हैं। चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो वो कपल जो हमेशा अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करता था, अब अलग हो चुका है।हैरान करने वाली बात केवल यही नहीं है। सुनने में तो यह भी आया है कि करण पटेल जल्द ही अंकिता भार्गव से शादी करने वाले हैं, जो हाल ही में 'एक नई पहचान' में नजर आई थीं।
'एक पहेली लीला' के सेट पर 'नॉटी' मूड में आ गईं सनी!
दरअसल, सुनने में आया है कि करण के पैरेन्ट्स इस बात से नाखुश थे कि उनका बेटा एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता है, जिसकी एक शादी टूट चुकी है और उसका एक बेटा भी है। इस कारण करण को काम्या से दूर जाने में ज्यादा समय नहीं लगा होगा। करण से अंकिता को उनके करीबी दोस्त और 'ये हैं मोहब्बतें' के को-स्टार एली गोनी ने मिलवाया था।
बरुण धवन भी चाहते हैं कैमरे के सामने फूल न्यूड होना
सुनने में तो यह भी आ रहा है कि शादी की तारीख भी तय हो चुकी हैं और इस लिहाज से 2 मई को करण और अंकिता शादी करने वाले हैं, मगर इन बातों पर तब तक भरोसा नहीं किया जा सकता, जब तक करण, काम्या और अंकिता की ओर से इस मामले में किसी भी तरह का बयान नहीं आ जाता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।