'एक पहेली लीला' के सेट पर 'नॉटी' मूड में आ गईं सनी!
इन दिनों सनी लियोन अपनी नई फिल्म 'एक पहेली लीला' की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह भी अपनी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। इसमें वह एक-दो ...और पढ़ें

मुंबई। इन दिनों सनी लियोन अपनी नई फिल्म 'एक पहेली लीला' की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह भी अपनी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। इसमें वह एक-दो नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग अवतार में दर्शकों को चौंकाने वाली हैं। फिलहाल शूटिंग में व्यस्त सनी लियोन सेट पर मौका मिलते ही मस्ती करने से भी नहीं चूकती हैं।
तो ये हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे काबिल कुंवारे
इस फिल्म में सनी का देसी अवतार भी देखने को मिलेगा। इसमें एड़ी तक लंबी चोटी में लहराती सनी को देखना वाकई में काफी दिलचस्प होगा। हाल ही में वह इस फिल्म के सेट पर अपनी लंबी चोटी के साथ मस्ती करती नजर आईं।
रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड से कट्रीना को नहीं है कोई प्रॉब्लम!
दरअसल, सनी शूटिंग के बीच मौका मिलते ही गांव की छोरियों की तरह अपनी लंबी चोटी से खेलने लगीं। इतना ही नहीं, मस्ती के मूड में वह इसे अपने हाथ में लपेटकर बैकग्राउंड फीमेल डांसरों को निशाना भी बनाने लगीं और उनकी यह मस्ती कैमरे में कैद भी हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।