Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर की एक्‍स गर्लफ्रेंड से कट्रीना को नहीं है कोई प्रॉब्‍लम!

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2015 12:05 PM (IST)

    रणबीर कपूर इन दिनों अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ फिल्‍म 'तमाशा' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। ऐसे में कट्रीना कैफ का फिक्रमंद होना लाजिमी है, लेकिन उनका कहना है कि उन्‍हें दीपिका पादुकोण से कोई प्रॉब्‍लम नहीं है!

    मुंबई। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में कट्रीना कैफ का फिक्रमंद होना लाजिमी है, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें दीपिका पादुकोण से कोई प्रॉब्लम नहीं है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरे फंसे किंग खान,बीएमसी वसूलेगा रैंप तोड़ने का खर्च

    दरअसल, हाल ही में रणबीर के साथ समय बिताने के लिए कट्रीना दिल्ली पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्हें उसी होटल के सुइट में ठहरना पड़ा, जहां पर दीपिका पहले से मौजूद थीं। एक सूत्र ने बताया, 'कट्रीना और रणबीर अपनी-अपनी शूटिंग के चलते लंबे समय से अलग-अलग शहरों में थे। ऐसे में कट्रीना कश्मीर में अपनी शूटिंग पूरी कर रणबीर के पास दिल्ली पहुंच गईं।'

    ओ तेरी! इनका तो फेसबुक अकाउंट ही नहीं है

    सूत्र के मुताबिक, 'यहां रणबीर अपनी एक्स दीपिका के साथ फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग में व्यस्त थे। इस दौरान फिल्म के क्रू सदस्यों के द्वारा पार्टी भी दी गई, जहां पर दोनों ही एक्ट्रेस एक ही होटल में मौजूद थीं। इतना ही नहीं, दोनों ही एक्ट्रेस के सुइट भी पास-पास थे।'

    अनुष्का भी डॉक्युमेंट्री पर सरकार के बैन के खिलाफ

    यह बताया गया कि रणबीर भी उस समय होटल में मौजूद थे और कट्रीना के साथ ठहरे। एक अन्य सूत्र ने बताया कि कट्रीना वहां की गई तैयारियों से खुश थीं और चाहती थीं कि उसी फ्लोर पर वे रुकें। हालांकि दोनों ही एक्ट्रेस को दोस्त के रूप में नहीं जाना जाता।

    टीवी शो में लगी शाहरुख खान की बोली

    ऐसे में वाकई में यह बात हैरान करने वाली है कि कट्रीना को दीपिका के बगल वाले सुइट में रुकने पर कोई आपत्ति नहीं हुई। वैसे कट्रीना अभी भी अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' की शूटिंग के लिए दिल्ली में ही हैं।