Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओ तेरी! इनका तो फेसबुक अकाउंट ही नहीं है

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2015 09:28 AM (IST)

    जहां एक तरफ आज के समय में फेसबुक पर होना स्‍टेट्स सिंबल बन गया है, वहीं फिल्‍म इंडस्‍ट्री के एक शख्‍स ऐसे हैं जिनका फेसबुक पर अकाउंट ही नहीं है! जी, बात कर रहे हैं जानेमाने फिल्‍मकार निखिल आडवाणी की, जिन्‍होंने अब तक सोशल मीडिया से खुद को दूर रखा

    मुंबई। जहां एक तरफ आज के समय में फेसबुक पर होना स्टेट्स सिंबल बन गया है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स ऐसे हैं जिनका फेसबुक पर अकाउंट ही नहीं है! जी, बात कर रहे हैं जानेमाने फिल्मकार निखिल आडवाणी की, जिन्होंने अब तक सोशल मीडिया से खुद को दूर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनर किलिंग पर आधारित है फिल्म 'एनएच 10'

    हालांकि निखिल के नाम का फेसबुक पेज है, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को बताया, 'मेरे नाम वाला फेसबुक पेज फेक है।' निखिल इन दिनों अपनी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में व्यस्त हैं। इस फिल्म में इमरान खान और कंगना रनौत जैसे सितारे हैं।

    इनका कहना है कि ये बनेंगी सबसे खर्चीली गर्लफ्रेंड

    'यूटीवी मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बन रही इस फिल्म को अनयूजवल लव स्टोरी कहा जा रहा है। इसमें इमरान और कंगना एक कपल होंगे। इसकी शूटिंग अप्रैल में पूरी होगी और सितंबर में रिलीज होने की संभावना है।

    बुरे फंसे किंग खान,बीएमसी वसूलेगा रैंप तोड़ने का खर्च