Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरुण धवन भी चाहते हैं कैमरे के सामने फूल न्यूड होना

    आमिर खान ने हिन्दी फिल्मों में कैमरे के सामने अपने पूर कपड़े क्या उतार दिए। लगता है बॉलीवुड को न्यूड होने का चस्का लग गया है। हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्रियां तो अपने हुस्न को खुल कर दिखाने के लिए मशहूर हैं ही, अब इस जमात में मेल एक्टर भी शामिल

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 03:31 PM (IST)

    मुंबई। आमिर खान ने हिन्दी फिल्मों में कैमरे के सामने अपने पूर कपड़े क्या उतार दिए। लगता है बॉलीवुड को न्यूड होने का चस्का लग गया है। हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्रियां तो अपने हुस्न को खुल कर दिखाने के लिए मशहूर हैं ही, अब इस जमात में मेल एक्टर भी शामिल हो गए हैं। बरुण धवन ने तो खुल कर कह दिया है कि उन्हें कोई रोल तो दे, फूल न्यूडिटी से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर के बाद जहां रितिक रोशन ने आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदाड़ो के लिए पूरी तरह नग्न होकर शूटिंग की। वहीं, अब नवोदित अभिनेता बरुण धवन भी कैमरे के सामने अपने कपड़ों को पूरी तरह उतार देने के लिए बेकरार हो उठे हैं।

    अब वो जमाना बीत गया जब रणवीर कपूर सांवरिया में तौलिया लपेट कर दर्शकों को न्यूडिटी फील करवाते थे। अब तो जमाना बिल्कुल बिंदास होने का है। भले सेंसर बोर्ड कुछ चुनिंदा शब्दों को लेकर बवाल मचाता रहे, लेकिन हिन्दी फिल्मों में फूल न्यूडिटी का जमाना आ चुका है।

    बदलापुर में अपनी धांसु एक्टिंग के लिए चौतरफा तारीफें बटोर रहे अभिनेता बरुण धवन ने कहा है कि उन्हें फूल न्यूड फिल्माए जाने से कोई ऐतराज नहीं है। हालांकि बरुण ने यह भी कहा कि पूरी तरफ फ्रंटल न्यूडिटी का सीन वे तभी करेंगे जब उन्हें पूरी तरह यकीन होगा कि यह कहानी की मांग है।

    जल्द ही बरुण की 'एबीसीडी2' रिलीज होने वाली है, जिसके निर्देशक रेमो डिसूजा है। इस फिल्म में बरुण के साथ श्रद्धा धवन और प्रभुदेवा भी हैं।

    'एक पहेली लीला' के सेट पर नॉटी हुई सनी लियोन...

    जानिए, किसको-किसको मिला घंटा अवार्ड

    जानिए, बचपन में किस हीरो से...