Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्‍म में होगी 'कामसूत्र थ्रीडी' की एक्‍ट्रेस

    'कामसूत्र थ्रीडी' की एक्‍ट्रेस एंड्रिया डिसूजा एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। वह नई फिल्‍म 'सिक्‍स एक्‍स' में अस्मित पटेल के अपोजिट नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर चंद्रकांत सिंह अौर प्रोड्यूसर संदीप शुक्‍ला हैं। इस फिल्‍म में साेफिया हयात भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी।

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 04:04 PM (IST)

    मुंबई। 'कामसूत्र थ्रीडी' की एक्ट्रेस एंड्रिया डिसूजा एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। वह नई फिल्म 'सिक्स एक्स' में अस्मित पटेल के अपोजिट नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर चंद्रकांत सिंह अौर प्रोड्यूसर संदीप शुक्ला हैं। इस फिल्म में साेफिया हयात भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक पहेली लीला' के सेट पर 'नॉटी' मूड में आ गईं सनी!

    इस बारे में एंड्रिया का कहना है, एक कलाकार में तरह-तरह का रोल करने की क्षमता होनी चाहिए और मैं यह मौका पाकर खुश हूं। मुझे अलग-अलग तरह का रोल करना पसंद हैॅ। 'सिक्स एक्स' प्यार, सफलता और धोखे की एक दिलचस्प कहानी है।'

    फराह के कुकरी शो में क्यों नहीं आए शाहरुख?

    'कामसूत्र थ्रीडी' में एंड्रिया नेगेटिव रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनका रोल पॉजीटिव है। दुबई में जन्मी और पली-बढ़ी एंड्रिया का जुड़ाव मंगलौर से है। वो कई कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वो रेडियो जॉकी अौर टीवी प्रेजेंटेटर भी रह चुकी हैं।