Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड इलेक्शन 2017: दुर्गम इलाकों के लिए एयर एंबुलेंस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 07:25 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए राज्य के निर्वाचन विभाग ने 488 हिमपात प्रभावित मतदेय स्थल चिह्नित किए हैं। ऐसे दुर्गम वाले क्षेत्रों के लिए एयर एंबुलेंस तैनात रहेगी।

    उत्तराखंड इलेक्शन 2017: दुर्गम इलाकों के लिए एयर एंबुलेंस

    देहरादून, [अनिल उपाध्याय]: राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में निर्वाचन विभाग के लिए चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी में ये चुनौतियों और बढ़ेंगी।

    फिलहाल राज्य के निर्वाचन विभाग ने 488 हिमपात प्रभावित मतदेय स्थल चिह्नित किए हैं। इनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इनके साथ ही अन्य दुर्गम मतदेय स्थलों पर तैनात कर्मियों और मतदाताओं के लिए एयर एंबुलेंस भी तैनात की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: कांग्रेस टेंशन फ्री, भाजपा लगा रही हिसाब

    राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने जानकारी दी कि राज्य में निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः बोले सीएम, पहाड़ी मंडुवा हूं; जितना चूटोगे उतना निखरुंगा

    इसी के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दुर्गम और हिमपात प्रभावित मतदेय स्थलों के लिए एयर एबुंलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्मिक या मतदाता का स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: टिकटों में बसपा की सोशल इंजीनियरिंग को तवज्जो

    इन मतदेय स्थलों पर तैनात अधिकारियों की संस्तुति पर यह व्यवस्था होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में सरकारी एयर एंबुलेंस नहीं हैं। इसलिए निजी कंपनियों का एक पैनल तैयार किया जा रहा है। इस पैनल से ऑन कॉल एयर एंबुलेंस मुहैया होंगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः कांग्रेस में सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए अलग घोषणापत्र

    पर्वतीय क्षेत्रों में आमतौर पर मौसम खराब होने और ऑक्सीजन की कमी के कारण हृदय संबंधी समस्या, ठंड के कारण अन्य विकार आने या किसी के चोटिल होने की स्थिति में तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना निर्वाचन विभाग की प्राथमिकता में शामिल है।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनावः भट्ट और किशोर को चुनाव आयोग का नोटिस

    इसलिए पहले ही विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले और हिमपात प्रभावित मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं। राज्य में कई मतदेय स्थल ऐसे भी हैं, जहां कई-कई किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करना होता है।

    ऐसे में वहां सामान्य एंबुलेंस का पहुंचना संभव नहीं होता। ऐसे मतदेय स्थलों के लिए दिव्यांगों और वरिष्ठजनों के लिए डोली की व्यवस्था भी की गई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में हल्द्वानी के बाद टिहरी में फूटा बवाल

    इन डोलियों को आपास स्थिति में बीमार लोगों को एंबुलेंस तक लाने में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी पैनल तैयार किया जा रहा है। कोशिश है कि न्यूनतम समय में एयर एंबुलेंस उपलब्ध हो सके।

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--