मवेशियों के लिए चारा काट रहे ग्रामीण पर भालू का हमला
उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के कुर्सील गांव में चारा लेने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। घायल ग्रामीण को देहरादून रेफर किया गया है। क्षेत्र में इस ...और पढ़ें

बडकोट, उत्तरकाशी [जेएनएन]: घर के पास मवेशियों के लिए चारा काट रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। बुरी तरह घायल होने पर ग्रामीण को देहरादून रेफर कर दिया।
तहसील बड़कोट के कुर्सील गांव में यह हमला हुआ। क्षेत्र में भालू के हमले की यह तीसरी घटना है। इससे ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग के जंगली जानवरों के हमले से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी की।
पढ़ें-20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर
जानकारी के मुताबिक ठकराल पट्टी के कुर्सील गांव निवासी दर्मियान सिंह पुत्र फजीतू शाम को चारा लेने अपने घर के पास ही गए थे। तभी घात लगाकर भालू ने उन पर हमला कर दिया।
पढ़ें-भालू के हमले से गिरी महिला दो चट्टानों के बीच अटकी, कैसे बची जान जानिए
घायल ग्रामीण को 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के लिए रेफर कर दिया।
पढ़ें-जोशीमठ में दूध लेने गया किशोर भालू के हमले में घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।