Varanasi Top 10 News 10 September 2025 : काशी पहुंचे मॉरीशस के PM, बीएचयू की पूर्व छात्रा बनीं नेपाल की प्रधानमंत्री
Varanasi top 10 news today बनारस शहर में तीन दिन मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम रहेंगे तो पीएम नरेन्द्र मोदी भी काशी पहुंच रहे हैं। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी से काशी तीन दिनों तक वीवीआइपी लगातार बनी रहेगी। दूसरी ओर नेपाल की प्रधानमंत्री के तौर पर बीएचयू के पूर्व छात्रा पर सहमति भी खूब चर्चा में रही।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today: शहर में तीन दिन मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम रहेंगे तो पीएम नरेन्द्र मोदी भी काशी पहुंच रहे हैं। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी से काशी तीन दिनों तक वीवीआइपी बनी रहेगी।
वहीं दूसरी ओर मारीशस के प्रधानमंत्री आज और कल पीएम नरेन्द्र मोदी रहेंगे काशी, वाराणसी में स्वामी विवेकानंद क्रूज से मॉरीशस के प्रधानमंत्री देखेंगे दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती, बीएचयू की छात्रा रही सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, गंगा घाटी की विरासत प्राचीन मृदभांड बीएचयू ने राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय लोथल को दान किए, बनारस में फंसे नेपाल के लोगों को सता रही अपनों की चिंता, वाराणसी में लंपी बीमारी से पीड़ित मिले 20 पशु, वाराणसी में चेतावनी बिंंदु पार कर खतरा निशान के करीब जा पहुंचा गंगा का जलस्तर आदि खबरें रहीं।
वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल की बलिया में तेजाब हमले के पीड़ित युवक की मौत, प्यार में धोखा खाई प्रेमिका ने पीछा कर पकड़ा बाइक से भागता प्रेमी, भदोही सड़क हादसे में प्रतापगढ़ में तैनात बुलेट सवार दारोगा राजन बिंद की मौत आदि खबरें भी खूब चर्चा में रहीं।
क्लिक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -
- वाराणसी : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम थोड़ी देर में अपने काशी प्रवास के लिए थोड़ी देर में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। काशी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह होटल ताज रवाना हो गए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी के सांसद और पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के साथ ही कारोबारी रिश्तों को भी प्रगाढ़ करने पर मंथन करेंगे।
एक क्लिक में पढ़ें पहली खबर : Mauritius PM In Kashi : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे काशी, राज्यपाल ने किया स्वागत
- वाराणसी : पर्यटन के मानचित्र पर मॉरीशस के समुद्र तटों की चर्चा तो दुनिया भर में होती है मगर मॉरीशस के प्रधानमंत्री खुद मां गंगा के वैभव को पूरे तेवर में गुरुवार को देखेंगे। इस दौरान गंगा आरती का वैभव होगा तो दूसरी ओर गंगा का बाढ़ का प्रचंड वेग भी वह महसूस करेंगे। वाराणसी में स्वामी विवेकानंद क्रूज से मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखेंगे तो दूसरी ओर काशी के घाटों का वैभव भी उनको नजर आएगा।
एक क्लिक में पढ़ें दूसरी खबर : वाराणसी में स्वामी विवेकानंद क्रूज से मॉरीशस के प्रधानमंत्री देखेंगे दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती
- वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र की परास्नातक और नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्रीमती सुशीला कार्की ने नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने पर अपनी सहमति दे दी है। श्रीमती सुशीला कार्की जन्म 7 जून 1952, विराटनगर, नेपाल में हुआ है। उन्होंने वर्ष 1975 में बीएचयू से पोलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की थी। वहीं उनकी नियुक्ति की जानकारी होने के बाद परिसर में उनकी चर्चा भी खूब होती रही। शाम को उनके बतौर नेपाली प्रधान मंत्री के तौर पर नियुक्त किए जाने संबंधी जानकारी के बाद परिसर में खूब गहमागहमी शुरू हो गई। विभिन्न विभागों में जो उनको जानते थे वह भारत नेपाल संबंधों को लेकर चर्चा में मशगूल नजर आए।
एक क्लिक में पढ़ें तीसरी खबर : बीएचयू की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, रह चुकी हैं नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश
- वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग ने गंगा घाटी से प्राप्त पुरातात्विक महत्व के मृदभांडों का एक संग्रह "राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय, लोथल" को दान/लोन किया है। विश्व स्तरीय यह संग्रहालय भारत सरकार के बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा गुजरात सरकार के सहयोग से बनाया जा रहा है। नौ सितंबर को प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलमगीरपुर, राईपुरा, अनाई, लतीफशाह, खपुरा और महावन के पुरातात्विक स्थलों से प्राप्त मृदभांड राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय के महानिदेशक प्रोफेसर वसंत शिंदे को आधिकारिक तौर पर सौंपे गए ताकि उन्हें विश्व स्तरीय सबसे बड़े समुद्री संग्रहालय में प्रदर्शित किया जा सके।
एक क्लिक में पढ़ें चौथी खबर : गंगा घाटी की विरासत प्राचीन मृदभांड बीएचयू ने राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय लोथल को दान किए
- वाराणसी : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में इन दिनों युवाओं का संगठन Gen - Z का आंदोलन और हिंसा ने आखिरकार वहां पर सत्ता को उखाड़ फेंका है। नेपाल में फैल चुकी हिंसा को लेकर वहां की सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अब भारत आए नेपाली लोगों के वापसी ही नहीं वहां पर अपनों की सुरक्षा को लेकर भी चिंंता का माहौल है। नेपाल में चल रहे हंगामे के बीच वाराणसी से काठमांडू जाने वाली विमान सेवा जहां रद है तो वहीं नेपाल हिंसा की वजह से वाराणसी में फंसे लोगों को अपने परिवार की चिंता सता रही हैं।
एक क्लिक में पढ़ें पांचवीं खबर : नेपाल में फैली व्यापक हिंसा, बनारस में फंसे नेपाल के लोगों को सता रही अपनों की चिंता
- वाराणसी : जिले में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) का संक्रमण फिर से सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले कुछ दिनों में सेवापुरी विकास क्षेत्र से लेकर हरहुआ ब्लाक के भैठौली गांव तक दर्जनों पशुओं में यह वायरल बीमारी पांव पसार चुकी है। वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 20 पशुओं में लंपी की पृष्टि हुई है। पशुपालन विभाग अब सैंपल को इकट्ठा कर इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली जांच के लिए भेजा जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बीमार पशुओं के शरीर पर भयावह चकत्ते और गांठें उभर रही हैं। दूध उत्पादन में भारी गिरावट और संभावित मौतों से ग्रामीणों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।
एक क्लिक में पढ़ें छठवीं खबर : वाराणसी में लंपी बीमारी से पीड़ित मिले 20 पशु, इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली गया सैंपल
- वाराणसी : काशी में चौथी बार चेतावनी बिंदु को पार करने के बाद गंगा का रुख अब तल्ख हो चुका है। पलट प्रवाह से निचले वरुणा के तटवर्ती मोहल्लों में पानी भरने लगा है। हजारों लोग पलायन कर सुरक्षित स्थान की ओर रुख कर चुके हैं। इसकी वजह से राहत केंद्रों पर भी दबाव की स्थिति है। चार दिनों से लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर बुधवार की सुबह स्थिर हो गया। हालांकि पानी का स्थिर होना दरअसल नए क्षेत्रों में प्रसार होने की ही सूरत बयान करता है। मगर इसकी वजह से जहां निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों को चिंंता हो रही है वहीं प्रशासन ने भी नए सिरे से जिम्मेदारियों को संभाल कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
एक क्लिक में पढ़ें सातवीं खबर : Flood in Kashi : वाराणसी में चेतावनी बिंंदु पार कर खतरा निशान के करीब जा पहुंचा गंगा का जलस्तर
- बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में एक युवक पर तेजाब फेंकने के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब पीड़ित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के अनुसार, युवक राजकुमार तिवारी को गांव के बाहर बुलाकर तीन-चार लोगों ने उस पर तेजाब फेंक दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है। पीड़ित युवक को चालीस प्रतिशत जलने के निशान आए थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां लहुति देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
एक क्लिक में पढ़ें आठवीं खबर : बलिया में तेजाब हमले के पीड़ित युवक की मौत, पुलिस पर उठे सवाल, आरोपित पकड़ से बाहर
- मीरजापुर : मोहब्बत का पंचनामा भरने तक की नौबत आ गई तो थाना पहुंचना पड़ गया। पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र का है। जहां पर मंगलवार की शाम उस समय अजीबोगरीब माहौल उत्पन्न हो गया जब थाने में हुई पंचायत के बाद बाइक से भाग रहे प्रेमी को प्रेमिका ने दौड़ाकर दबोच लिया। इस दौरान कुछ दूर तक बाइक चालक गाड़ी से भागने की जुगत करता रहा। प्रेमी- प्रेमिका की अजीबो गरीब हरकत देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाइक रूकते ही प्रेमिका प्रेमी को खींचकर थाना गेट पर पहुंच गई। मौके पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने में बैठा दिया।
एक क्लिक में पढ़ें नौवीं खबर : प्यार में धोखा खाई प्रेमिका ने पीछा कर पकड़ा बाइक से भागता प्रेमी, देखें हाई वोल्टेज ड्रामा...
- भदोही : औराई कोतवाली क्षेत्र के नरथुआ गांव के समीप बुधवार को सुबह 11 बजे दो बाइक के बीच हुई टक्कर में प्रतापगढ़ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात 32 वर्षीय राजन बिंद की मौत हो गई। जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गार्ड आफ आनर देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। औराई कोतवाली के हीरापुर उगापुर गांव निवासी रमापति बिंद के पुत्र राजन कुमार बिंद प्रतापगढ़ में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह गुरुवार को अपनी दादी सुखराजी देवी की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन दिन पूर्व आए थे।
एक क्लिक में पढ़ें दसवीं खबर : भदोही सड़क हादसे में प्रतापगढ़ में तैनात बुलेट सवार दारोगा राजन बिंद की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।