Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार में धोखा खाई प्रेमिका ने पीछा कर पकड़ा बाइक से भागता प्रेमी, देखें हाई वोल्टेज ड्रामा...

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    जिगना थाने के बाहर मंगलवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब पंचायत के बाद बाइक से भाग रहे प्रेमी को प्रेमिका ने दौड़ाकर पकड़ लिया। प्रयागराज जिले की युवती का जिगना थाना क्षेत्र के युवक से फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया। शादी की बात पर प्रेमी किनारा करने लगा।

    Hero Image
    मीरजापुर में प्रेमिका ने बाइक से भाग रहे प्रेमी को दौड़ाकर पकड़ा।

    जागरण संवाददाता जिगना (मीरजापुर)। मोहब्‍बत का पंचनामा भरने तक की नौबत आ गई तो थाना पहुंचना पड़ गया। पूरा मामला ज‍िगना थाना क्षेत्र का है। जहां पर मंगलवार की शाम उस समय अजीबोगरीब माहौल उत्पन्न हो गया जब थाने में हुई पंचायत के बाद बाइक से भाग रहे प्रेमी को प्रेमिका ने दौड़ाकर दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कुछ दूर तक बाइक चालक गाड़ी से भागने की जुगत करता रहा। प्रेमी- प्रेमिका की अजीबो गरीब हरकत देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाइक रूकते ही प्रेमिका प्रेमी को खींचकर थाना गेट पर पहुंच गई। मौके पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने में बैठा दिया।

    यह भी पढ़ें Navratri 2025 : नवरात्र में व‍िंंध्‍यवास‍िनी के चरण स्‍पर्श पर रहेगी रोक, बनी यह व‍िशेष व्‍यवस्‍था

    प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी प्रेमिका का जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से मोबाइल के जरिए फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से छ: माह पहले प्यार हो गया। साथ जिएंगे साथ मरेंगे की कसमें खाकर दोनों का प्रेम परवान चढ गया। इस बीच शादी करने की बात पर प्रेमी प्रेमिका से किनारा करने लगा।

    प्रेमिका का आरोप है क‍ि उमको कई जगह ले जाकर घुमाते रहे जब मन भर गया तो अब प्रेमी पीछा छुड़ाने लगा। यहां तक कि मोबाइल फोन से ब्लैक लिस्ट कर दिया। थक हारकर प्रेमिका मंगलवार की दोपहर थाना पहुंच गई। समझाने बुझाने के बाद भी प्रेमी ने उसे अपने पास रखने से इंकार कर दिया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने में बैठा दिया।

    यह भी पढ़ें स‍िगरेट के छल्‍लों संग ठुमकों के वायरल होते ही कार्रवाई, मीरजापुर में हिनौता ग्राम सचिवालय का देखें वीड‍ियो...

    इस बीच मौका पाकर प्रेमी अपने एक साथी की बाइक पर सवार होकर थाने की चौखट से निकलकर भागने लगा। 50 मीटर दौड़ लगाकर प्रेमिका ने प्रेमी की बाइक के साथ प्रेमी को कसकर पकड़ लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष आत्माराम यादव ने बताया कि दोनों के परिवार वालों को सूचना दी गई है।

    बताया क‍ि आपसी सुलह समझौता नहीं होने पर विधिक कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान सड़क से लेकर थाने तक चले हाई वोल्‍टेज ड्रामे की कहानी देर रात तक चलती रही। वहीं थाने में भी केस को देखने जानने और समझने वालों का तांता लगा रहा। वहीं पुल‍िस भी पर‍िजनों का इंतजार कर कार्रवाई की राह देर रात तक तकती रही। हालांक‍ि देर रात दोनों पक्षों में सुलह कराने के बाद पुल‍िस ने भी राहत की सांस ली है। 

    यह भी पढ़ेंगंगा में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नहीं म‍िल सकी है पीड़ितों को राहत सामग्री