सिगरेट के छल्लों संग ठुमकों के वायरल होते ही कार्रवाई, मीरजापुर में हिनौता ग्राम सचिवालय का देखें वीडियो...
मीरजापुर के हिनौता ग्राम सचिवालय में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत विभाग हरकत में आया। प्रधान पंचायत सहायक अतुल कुमार और पूर्व प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। पंचायत सहायक अतुल ने वीडियो 10 सितंबर 2024 का होना स्वीकार किया है जिसके बाद उनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता पटेहरा, (मीरजापुर)। विकास खंड के हिनौता ग्राम सचिवालय में डांस का वीडियो प्रसारित होते ही पंचायत विभाग सक्रिय भूमिका में आ गया। वायरल वीडियो के लिए प्रधान छकौड़ी लाल कोल, पंचायत सहायक अतुल कुमार और पूर्व प्रधान बल्ली यादव को नोटिस देकर तीन दिवस मे जवाब मांगा गया है।
इस मामले में पंचायत सहायक अतुल ने लिखित रूप से दिया है कि प्रसारित वीडियो 10 सितंबर 2024 का है। जिसके जवाब में उन्होंने अपने बयान में ग्राम सचिवालय में कार्यक्रम होना स्वीकार कर लिया है। जिससे कार्रवाई होना भी तय है। इस संबंध में एडीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, प्रधान और पूर्व प्रधान को प्रसारित वीडियो की नोटिस देकर जवाब ले लिया गया है।
देखें वीडियो :
#Mirzapur में विकासखंड पटेहरा कला के हिनौता गांव के वर्तमान व पूर्व प्रधान समेत शिक्षा मित्र व पंचायत मित्र का एक साथ डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। pic.twitter.com/nXKN2DtQ4G
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 8, 2025
इसके साथ ही दोषी पंचायत सहायक अतुल कुमार की सेवा समाप्ति हेतु ग्राम सचिव आद्या सिंह को पत्र जारी कर दिया गया है। इस मामले में अन्य लोगों पर कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को लिखित पत्र जारी किया गया है। इस प्रकरण की चर्चा भी मंगलवार को दिन भर परिसर में खूब होती रही। इस मामले में कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की सतर्कता को लेकर भी दिन भर गहमागहमी बनी रही।
पंचायत सहायक ने कार्यवाई होते देख एडीओ कार्यालय में काटा बबाल
विकास खंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत सहायक हिनौता अतुल कुमार प्रसारित वीडियो में अपने को फंसता देख अपने सहयोगियों को लेकर पंचायत कार्यालय में मजे से बबाल काटा और सहायक विकास अधिकारी प को अभद्र भाषा का प्रयोग किया।इस संबंध में एडीओ प धर्मेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि हिनौता के प्रसारित वीडियो की जांच आख्या मिलने के बाद कार्यवाई में पंचायत सहायक के गुर्गे आए थे जिनके द्वारा अभद्रता किया गया सरकारी अभिलेख के फोटो जबरिया लिए जिसकी सूचना थाना प्रभारी संतनगर को दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।