Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़कीं बनारस की मह‍िलाएं, पोस्‍टर पर ल‍िखा- 'मैंने चार बार मुंह मारा, माथे पर लिखा था टेस्ट ड्राइव', देखें वीड‍ियो...

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:10 PM (IST)

    वाराणसी में मंगलवार को शंकर सेना उत्तर प्रदेश महिला विंग ने अनिरुद्ध आचार्य के पुतले के मुंह पर कालिख पोतकर और आपत्तिजनक नारे लिखकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं और बच्चियों ने पुतले को जूतों से पीटा और घसीटा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी वाराणसी को सौंपा।

    Hero Image
    कथावाचक अन‍िरुद्धाचार्य पर बनारस की महि‍लाओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कि‍या है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कथावाचक और समाजसेवी के तौर पर पहचाने जाने वाले अनिरुद्धाचार्य के ख‍िलाफ मंगलवार को बनारस में महि‍लाओं ने मोर्चा खोल द‍िया। महि‍लाओं ने पोस्‍टर बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए उनपर अभ‍ियोग पंजीकृत करने की मांग की है। इस दौरान मह‍िलाएं लगातार नारेबाजी करती रहीं और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए व‍िध‍िक कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकर सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह तक करने के लिए तैयार हैं। कहा क‍ि अनि‍रुद्धाचार्य की गिरफ्तारी न होने पर महिलाएं पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगी, सड़कों पर उतरेंगे और आमरण अनशन पर बैठ जाएगी। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणियों के प्रति पूरे देश में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

    देखें वीड‍ियो

    य‍ह भी पढ़ें Varanasi Flood Report : वाराणसी में गंगा का कहर जारी, बाढ़ से 90 गांव डूबे, हजारों लोग हो गए बेघर

    शंकर सेना उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी और उनके साथ उनकी तमाम पदाधिकारी गणों और कार्यकर्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य प्रकरण में उनके पुतले के मुंह पर कालिख पोता है। अनिरुद्धाचार्य के चेहरे पर लिखा था मैंने चार बार मुंह मारा माथे पर लिखा था टेस्ट ड्राइव। अन्य शरीर पर तमाम स्लोगन लिखे हुए थे। इस दौरान मह‍िलाओं बच्चियों ने अनिरुद्धाचार्य के पुतले का मुंह काला किया।

    इस दौरान महिलाएं कथा वाचक के पुतले को लेकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग कर रही थी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को दीनदयाल हस्तकला संकुल से आगे नहीं बढ़ने दिया। जबकि महिलाओं की मांग थी कि वह कचहरी पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार प्रीति पांडे ने आक्रोशित महिलाओं से ज्ञापन लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

    यह भी पढ़ें गोवा के बाद अब पहाड़ों से भी पर्यटकों ने बनाई दूरी, काशी में वर्ष 2024 में 11 करोड़ से अधि‍क आए पर्यटक

    वहीं व‍िरोध प्रदर्शन के दौरान महि‍लाओं ने पुतले का मुंह काला करने के बाद आक्रोश में जूते चप्पलों से पीटकर बुरी तरह से पुतले को घसीटा। इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई क‍ि अनिरुद्ध आचार्य के विरुद्ध बाल विवाह अधिनियम तथा बाल यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाए। मह‍िलाओं ने कहा क‍ि यद‍ि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो देश भर में प्रदर्शन करने को वह बाध्‍य होंगी।

    यह भी पढ़ेंDeepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि