Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में स्वामी विवेकानंद क्रूज से मॉरीशस के प्रधानमंत्री देखेंगे दशाश्‍वमेध घाट की गंगा आरती

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:28 PM (IST)

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी में स्वामी विवेकानंद क्रूज से दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। गंगा में बाढ़ के कारण नौका संचालन बंद है इसलिए उन्हें डूबे हुए घाट ही दिखाई देंगे। पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे भी यहां गंगा का वैभव देख चुके हैं।

    Hero Image
    इस आयोजन से मॉरीशस में भारतवंशी भी गंगा से जुड़ाव महसूस करेंगे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पर्यटन के मानच‍ित्र पर मॉरीशस के समुद्र तटों की चर्चा तो दुन‍िया भर में होती है मगर मॉरीशस के प्रधानमंत्री खुद मां गंगा के वैभव को पूरे तेवर में गुरुवार को देखेंगे। इस दौरान गंगा आरती का वैभव होगा तो दूसरी ओर गंगा का बाढ़ का प्रचंड वेग भी वह महसूस करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में स्वामी विवेकानंद क्रूज से मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम दशाश्‍वमेध घाट की गंगा आरती देखेंगे तो दूसरी ओर काशी के घाटों का वैभव भी उनको नजर आएगा। गंगा में बाढ़ की वजह से नौका संचालन बंद है तो दूसरी ओर क्रूज पर सवार प्रधानमंत्री को स‍िर्फ गंगा और उसके डूबे हुए घाट ही क्रूज से नजर आएंगे और नजर आएगी मां गंगा की दशाश्‍वमेध घाट पर होने वाली नैत्‍य‍िक आरती। 

    यह भी पढ़ें मारीशस के प्रधानमंत्री आज और कल पीएम नरेन्‍द्र मोदी रहेंगे काशी, एक खबर में जानें पूरा कार्यक्रम

    स्वामी विवेकानंद क्रूज से गंगा आरती देखने मॉरीशस के प्रधानमंत्री जाएंगे तो यह कुछ अनोखे पलों में शामिल हो जाएगा। पूर्व में फ्रांस के राष्‍ट्राध्‍यक्ष इमैनुएल मैक्रों ही नहीं बल्‍क‍ि जापान के प्रधानमंत्री श‍िंजो अबे भी इसी घाट पर गंगा का वैभव नि‍हार चुके हैं। इस ल‍िहाज से क‍िसी राष्‍ट्राध्‍यक्ष के आने को लेकर काशी एक बार फ‍िर से वीवीआइपी नजर आएगी तो काशी के गंगा का वैभव भी व‍िदेशी मीड‍िया के सामने अपनी चमत्‍कारी छव‍ि को और चमकाएगा।

    यह भी पढ़ें रामगुलाम परिवार का बिहार के हरिगांव से मारीशस के प्रधानमंत्री तक सफर, मारीशस की आजादी में है विशेष योगदान

    इसी के साथ ही काशी जो देश की टाप टूर‍िस्‍ट डेस्‍ट‍िनेशन बन चुकी है वह और भी न‍िखर कर सामने आएगी। क्‍योंक‍ि मॉरीशस में मौजूद भारतवंशी भी मां गंगा के वैभव से एक बार फ‍िर अपने पुरखों के बाद जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। वहीं पर्यटकों के भी आने की संभावनाओं को काशी में और भी गत‍ि म‍िलेगी। खासकर भारतवंशी भी काशी में मां गंगा के ममत्‍व को महसूसने यकीनन इस छव‍ि को देखने के बाद आना चाहेंगे। 

    बाढ़ ने बढ़ाई दुश्‍वारी

    गंगा में चेतावनी ब‍िंंदु पार होने के बाद नौका संचालन बंद है तो क्रूज भी गंगा में कम ही चल रहा है। लेक‍िन मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के गंगा में भ्रमण के ल‍िए स्वामी विवेकानंद क्रूज को तैयार क‍िया गया है। गंगा में क्रूज पर आने जाने के ल‍िए रस्‍सि‍यों और जेटी के अस्‍थाई नाव का सहारा कर्मचारी ले रहे हैं। क‍िसी प्रकार बाढ़ से बचकर क‍िनारे कर्मचारी आवाजाही कर रहे हैं। हालांक‍ि बुधवार को इस बाबत तैयार‍ियों को भी परखा गया है।  

    यह भी पढ़ें काशी में भारत-मॉरीशस वार्ता पीएम मोदी और रामगुलाम की होगी मुलाकात, स्थायी संबंधों को म‍िलेगी और मजबूती