Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारीशस के प्रधानमंत्री आज और कल पीएम नरेन्‍द्र मोदी रहेंगे काशी, एक खबर में जानें पूरा कार्यक्रम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:11 PM (IST)

    मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी 11 सितंबर को काशी में होंगे जहां मारीशस और भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसमें आर्थिक और पर्यटन जैसे मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे। मुख्य सचिव और डीजीपी ने तैयारियों का जायजा लिया है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

    Hero Image
    मारीशस के प्रधानमंत्री गंगा आरती देखेंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को शाम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिनी दौरे पर गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे काशी आएंगे। मोदी होटल ताज में 11 सितंबर को मारीशस व भारत के बीच आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगेे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वार्ता में आर्थिक व पर्यटन समेत तमाम मुद्दों पर अहम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। प्रभारी मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने मंगलवार को काशी पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट, द्विपक्षीय वार्ता स्थल होटल ताज और पुलिस लाइन हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें रामगुलाम परिवार का बिहार के हरिगांव से मारीशस के प्रधानमंत्री तक सफर, मारीशस की आजादी में है विशेष योगदान

    सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध के साथ ही कहा कि काशी की परंपरा के अनुसार स्वागत की तैयारी रखी जाए। मारीशस के पीएम बुधवार को शाम छह बजे काशी पहुंचेंगे। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मारीशस के पीएम का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह लगभग 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हैलीपैड आएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

    ताज होटल में दोपहर लगभग 12 बजे से आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर भोज की मेज़बानी करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मारीशस के पीएम के लिए रात्रिभोज की मेज़बानी राज्यपाल करेंगी।

    यह भी पढ़ेंअबूधाबी से काठमांडू जा रहा विमान वाराणसी में उतरा, इराकी यात्री की तबीयत बिगड़ी

    पीएम देखेंगे गंगा आरती व बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन पूजन

    मारीशस के पीएम 11 सितंबर को शाम रविदास घाट से क्रूज़ पर सवार होकर गंगा की लहरों को निहारते हुए दशाश्वमेध घाट से गंगा आरती देखेंगे। इसके बाद अगले दिन 12 सितंबर की सुबह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद शिव की नगरी से राम की नगरी अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

    11 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

    मारीशस पीएम के आगमन को लेकर काशी को खूब सजाया संवारा गया है। मेहमान का स्वागत काशी अपनी संस्कृति और परंपरा अनुसार करने को आतुर है। एयरपोर्ट से ताज होटल तक लोक नृत्य और संगीत के विविध कार्यक्रम आयोजन की तैयारी है। मारीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को एयरपोर्ट पर उतरेंगे तो उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। एयरपोर्ट से ताज़ होटल तक के मार्ग पर काशीवासी और स्कूली बच्चे हाथों में भारत और मारीशस का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए स्वागत करेंगे वहीं इस रास्ते पर 11 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

    एयरपोर्ट पर मयूर और ढेडिया नृत्य, एयरपोर्ट के वीवीआईपी गेट के पास काशी की परंपरा के मुताबिक़ शंखनाद और डमरु वादन तथा मंगारी मोड, जयपुरिया स्कूल के पास, संत अतुलानन्द तिराहा, आंबेडकर चौराहा और होटल ताज में भी लोक संगीत और नृत्य से स्वागत की तैयारी है।

    यह भी पढ़ें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़कीं बनारस की मह‍िलाएं, पोस्‍टर पर ल‍िखा- 'मैंने चार बार मुंह मारा, माथे पर लिखा था टेस्ट ड्राइव', देखें वीड‍ियो...

    मारीशस पीएम के दौरे के लिए व्यापक चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम 

    मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के आगमन को लेकर वाराणसी में व्यापक चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बुधवार से शुक्रवार तक आयोजित होने वाले इस उच्चस्तरीय दौरे के लिए तीन स्थानों पर अत्याधुनिक सेफ हाउस बनाए गए हैं। इन सेफ हाउसों में मानिटर, वेंटिलेटर, आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं और 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है।

    सेफ हाउस में बेहोशी के डाक्टर, अस्थि रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, सर्जन, स्टाफ नर्स और स्किल्ड स्टाफ को शामिल किया गया हैं। व्यवस्था की निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी, सीएमएस डा. आरएस राम और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. बृजेश कुमार की संयुक्त टीम कर रही है। ताज होटल के साथ ही पं. दीनदयाल और मंडलीय चिकित्सालय में भी सेफ हाउस स्थापित किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो। मारीशस के प्रधानमंत्री के साथ 24 घंटे एक एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस रहेगी।

    यह भी पढ़ें Deepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    इसके अलावा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के लिए भी अलग-अलग एएलएस एंबुलेंस तैनात की गई हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सभी कार्यक्रम स्थलों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह व्यवस्था मारीशस के प्रधानमंत्री के दौरे को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए की गई है, जिसमें भारत के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति अपेक्षित है। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। यह दौरा वाराणसी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह शहर सांस्कृतिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखता है।

    शाम से नदेसर की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

    मारीशस के प्रधानमंत्री का आगमन बुधवार को हो रहा है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से नदेसर स्थित ताज होटल तक सड़क मार्ग से आएंगे। ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा के अनुसार उनके आगमन के दौरान विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन व यातायात प्रतिबंध रहेगा। एडीसीपी यह शाम पांच बजे से आठ बजे तक रहेगा।

    इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

    गिलट बाजार तिराहा से सेंट्रल जेल रोड भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार गोलघर कचहरी से आंबेडकर चौराहा, अर्दली बाजार जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड आंबेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा जेएचवी तिराहा से कैंटोनमेंट की तरफ मिंट हाउस तिराहा से इंडिया होटल चौराहा इंडिया होटल चौराहा से जेएचवी तिराहा नदेसर तिराहा से इंडिया होटल चौराहा इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट की ओर बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से बड़ागांव थाने की तरफ हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन नहीं चलेगा व्यास मोड़ मेलखा मोड़ तिराहा से वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाएंगे वाजिदपुर चौराहा से वाहनों को हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। 

    यह भी पढ़ें Varanasi @ Top 10 News : काशी में गंगा उफान पर, बनारस में कूड़े में म‍िला कंकाल, अन‍िरुद्धाचार्य पर बवाल और मीरजापुर के ठुमकों पर कार्रवाई सहि‍त पढ़ें टाप 10 खबरें