Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में भारत-मॉरीशस वार्ता पीएम मोदी और रामगुलाम की होगी मुलाकात, स्थायी संबंधों को म‍िलेगी और मजबूती

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:09 PM (IST)

    वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मुलाकात होगी। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक और पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। मॉरीशस के पीएम का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वागत करेंगी। वह गंगा आरती में भी शामिल होंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।

    Hero Image
    इस यात्रा से भारत और मॉरीशस के संबंध और मजबूत होंगे।

    जागरण संपाददाता, वाराणसी। भारत और मारीशस के बीच घनिष्ठ और विशेष संबंध है। यह साझा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित हैं। हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसी के रूप में मारीशस भारत के विज़न महासागर (क्षेत्र भर में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) और ''पड़ोसी प्रथम नीति'' में एक विशेष स्थान रखता है और वैश्विक दक्षिण में एक प्रमुख भागीदार है। महासागर यानी MAHASAGAR (Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth for All in the Region) भारत की SAGAR नीति का विस्तारित रूप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नीति हिंद महासागर क्षेत्र में समग्र सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। MAHASAGAR का उद्देश्य सामूहिक सुरक्षा, सहयोग, और साझा समृद्धि पर आधारित है। इसके तहत, भारत अपने समुद्री पड़ोसियों के साथ मिलकर समुद्री सुरक्षा, व्यापार, ऊर्जा, और संसाधन प्रबंधन में सहयोग बढ़ाता है। यह भारत की पड़ोसी पहले नीति का अभिन्न हिस्सा है।

    मार्च 2025 में प्रधानमंत्री की मारीशस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम की भारत यात्रा, भारत और मारीशस के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को आगे बढ़ाएगी। काशी में दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ता इसे फलक देगी।

    यह भी पढ़ेंमारीशस के प्रधानमंत्री आज और कल पीएम नरेन्‍द्र मोदी रहेंगे काशी, एक खबर में जानें पूरा कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह 11 बजे के करीब काशी आएंगे। अपनी काशी में लगभग चार घंटा प्रवास के दौरान मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम से होटल ताज में मुलाकात करेंगे। इसके बाद भारत-मारीशस के बीच यहां दोपहर 12 बजे से निर्धारित द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। इस दौरान आर्थिक व पर्यटन समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। अहम निर्णय लिए जाएंगे। इतिहास, भाषा, संस्कृति, विरासत, भाईचारे और मूल्यों के साझा बंधनों के कारण भारत-मारीशस के अद्वितीय संबंध पहले से ही हैं। अब वैश्विक टैरिफ वार के बीच यह वार्ता और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र काशी से वैश्विक मुददे पर चर्चा कर देश-दुनिया को संदेश देंगे।

    यह भी पढ़ेंरामगुलाम परिवार का बिहार के हरिगांव से मारीशस के प्रधानमंत्री तक सफर, मारीशस की आजादी में है विशेष योगदान

    मारीशस के पीएम का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी

    मारीशस के प्रधानमंत्री बुधवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे बाबतपुर एयरेपार्ट पर उतरेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वागत करेंगी। प्रभारी व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इसके बाद मारीशस के पीएम का स्वागत बाबतपुर से होटल ताज के बीच 11 स्थानों पर स्कूली बच्चे दोनों देश का फ्लैग हाथ में लेकर स्वागत करेंगे। इन स्थलों पर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि व कलाकार पीएम मारीशस का स्वागत करेंगे। कला व संस्कृति की टीम गीत, नृत्य व कला प्रदर्शित कर दोनों देशों के रिश्ते में मिठास घाेलेगी।

    मारीशस के पीएम होटल ताज पहुंचने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद होटल ताज में पीएम मोदी के लंच पार्टी में मारीशस के पीएम शामिल होंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.30 बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मारीशस के पीएम शाम को संत रविदास घाट से विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर मां गंगा को निहारते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंच गंगा आरती देंखेंगे। तत्पश्चात, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से होटल ताज में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 12 सितंबर को मारीशस के पीएम बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे बाबतपुर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

    यह भी पढ़ेंDeepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे योगी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह लगभग 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हैलीपैड आएंगे। इसके बाद यहां से वाया रोड वाहन से होटल ताज पहुंचेंगे। इस बीच काशीवासी व जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी पीएम का रास्ते में जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मारीशस व भारत के द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 2.30 बजे के करीब देहरादूर के लिए प्रस्थान करेंगे।

    मारीशस के पीएम के लिए 11 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

    मारीशस पीएम के आगमन को लेकर काशी को खूब सजाया संवारा गया है। एयरपोर्ट से ताज होटल तक लोक नृत्य और संगीत के विविध कार्यक्रम आयोजित हाेंगे। मारीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को एयरपोर्ट पर उतरेंगे तो उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। एयरपोर्ट से ताज़ होटल तक के मार्ग पर काशीवासी और स्कूली बच्चे हाथों में भारत और मारीशस का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए स्वागत करेंगे वहीं इस रास्ते में 11 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एयरपोर्ट पर मयूर और ढेडिया नृत्य, एयरपोर्ट के वीवीआईपी गेट के पास काशी की परंपरा के मुताबिक़ शंखनाद और डमरु वादन तथा मंगारी मोड, जयपुरिया स्कूल के पास, संत अतुलानन्द तिराहा, आंबेडकर चौराहा और होटल ताज में भी लोक संगीत और नृत्य से स्वागत की तैयारी है।

    यह भी पढ़ेंNavratri 2025 : दस दिनों का होगा शारदीय नवरात्र, हाथी पर मां का आगमन, नवरात्र के दिनों में वृद्धि को माना जा रहा शुभ