भदोही सड़क हादसे में प्रतापगढ़ में तैनात बुलेट सवार दारोगा राजन बिंद की मौत
भदोही में एक सड़क हादसे में प्रतापगढ़ में तैनात दारोगा राजन बिंद की मौत हो गई। वह अपनी दादी की तेरहवीं में शामिल होने आए थे जब उनकी बुलेट बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें वाराणसी रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

जागरण संवाददाता, भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के नरथुआ गांव के समीप बुधवार को सुबह 11 बजे दो बाइक के बीच हुई टक्कर में प्रतापगढ़ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात 32 वर्षीय राजन बिंद की मौत हो गई। जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गार्ड आफ आनर देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
औराई कोतवाली के हीरापुर उगापुर गांव निवासी रमापति बिंद के पुत्र राजन कुमार बिंद प्रतापगढ़ में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह गुरुवार को अपनी दादी सुखराजी देवी की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन दिन पूर्व आए थे। सुबह 11 बजे किसी काम से बुलेट बाइक से औराई की तरफ जा रहे थे। नरथुआ पेट्रोल पंप के पास कट प्वाइंट से मुड़ते समय भदोही की ओर से आ रही दो बाइक में से एक बाइक उनकी बुलेट से टकरा गई, इससे वह गिर गए।
इसी दौरान दूसरी बाइक उनके ऊपर चढ़ गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही उनके बड़े भाई साफ्टवेयर इंजीनियर उपेंद्र बिंद स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे, उन्हें ट्रामा सेंटर औराई में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। वाराणसी जाते समय दोपहर बाद रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उधर दोनों अन्य बाइक सवार भी घायल हो गए। उनका औराई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।