उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कुएं में दम घुटने से तीन भाइयों की मौत, गंदी हरकत करने पर मां ने बेटे को मार डाला
बिजनौर में कुएं में उतरे तीन भाइयों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। उधर अश्लील हरकत से तंग आकर मां ने 32 साल के बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। सीएम योगी ने मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक की। कानपुर में एक किन्नर और उसके भाई की हत्या हो गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिजनौर के ग्राम सरकथल में घर के बाहर बने कुएं में भरा बरसात का पानी निकाल रहे तीन भाइयों की मौत हो गई। दो मृतक सगे भाई हैं, जबकि तीसरा उनका तहेरा भाई है। तीनों भाई कुएं से पानी निकाल रहे थे।
बाल्टी अंदर फंसने के कारण उसे निकालने के लिए नीचे कुएं में उतर गए। कुएं में गैस होने के कारण तीनों बारी-बारी से पानी में गिर गए और उनकी मौत हो गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
अश्लील हरकत करने पर मां ने बेटे को मार डाला
दो दिन पहले एक गांव में हुई युवक हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मां ने ही अपने पुत्र का गला रेतकर और सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाठल और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक नशे में घर आकर अपनी मां के साथ अश्लील हरकत करता था। इसी से परेशान होकर मां ने उसकी हत्या कर दी। आरोपित महिला को जेल भेज दिया गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का चार दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से होना है। माना जा रहा है कि इस बार सत्र काफी हंगामेदार होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले रविवार को विधान भवन में सम्पन्न सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। इसको विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आयोजित किया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
कानपुर में किन्नर और उसके भाई की हत्या
योगेन्द्र विहार में घर में घुसे बदमाशों ने लूट के बाद किन्नर और 12 वर्षीय गोद लिए भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। घर की अलमारी खुली व सोने की चूड़ियां समेत जेवर गायब मिले हैं। तीन दिन पहले बेटी का फोन न उठने पर मैनपुरी से मां उसके घर पहुंची तब घटना का पता चला। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
संभल में ब्लैकमेलिंग से परेशान दंपती ने की युवक की हत्या
जबरन संबंध बनाने और ब्लैकमेल कर रुपये व जेवरात ऐंठने से परेशान दंपती ने युवक की हत्या की साजिश रच डाली। शनिवार की रात दंपती ने युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा, उसके दांत प्लास से उखाड़ दिए और पैरों पर सरिए से वार किए।
गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ गया। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
यूपी में नदी-नाले उफान पर, भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त
उत्तर भारत में मानसून इस बार जमकर बरस रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को दिनभर हल्की वर्षा होती रही। इस कारण सड़कों पर जलभराव हो गया औ जाम की स्थिति बनी रही। आईएमडी आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभवाना जताई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।