प्लास से उखाड़े दांत, पैरों पर सरिये से वार... जबरन संबंध बनाने और ब्लैकमेलिंग से परेशान दंपती ने की युवक की हत्या
चंदौसी में जबरन संबंध और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक दंपती ने अनीश नामक युवक की हत्या कर दी। दंपति ने युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा प्लास से उसके दांत उखाड़ दिए और सरिए से पैरों पर वार किए। गंभीर रूप से घायल अनीश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी/संभल। जबरन संबंध बनाने और ब्लैकमेल कर रुपये व जेवरात ऐंठने से परेशान दंपती ने युवक की हत्या की साजिश रच डाली। शनिवार की रात दंपती ने युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा, उसके दांत प्लास से उखाड़ दिए और पैरों पर सरिए से वार किए। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ गया। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अनीश फेरी का करता था काम
नगर के लक्ष्मणगंज बारिस नगर नूरी मस्जिद निवासी 25 वर्षीय अनीश उर्फ समीर पुत्र मुस्तकीम फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। शनिवार रात करीब दो बजे अनीश के बड़े भाई को सूचना मिली कि उसे बुरी तरह पीटा गया है। परिजन पहुंचे तो वह बैठक में लहूलुहान पड़ा था। पुलिस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घायल अवस्था में पुलिस को दी जानकारी
घायल अवस्था में अनीश ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मणगंज आशर्फी चौक निवासी व्यक्ति और उसकी पत्नी ने उसे घर बुलाकर हमला किया। पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई।
पत्नी के मोबाइल रिचार्ज के बहाने से शुरू की बातचीत
आरोपित ने बताया कि अनीश उसके साथ काम करता था और तीन साल पहले उसकी पत्नी के मोबाइल पर रिचार्ज कराने के बहाने बातचीत शुरू कर दी थी। इसके बाद उसने पत्नी से जबरन संबंध बनाए और ब्लैकमेल कर रुपये व जेवरात ऐंठने लगा।
तीन साल से संबंध बनाने पर मजबूर कर रहा था अनीश
आरोपित के अनुसार, पिछले तीन साल से अनीश उसकी पत्नी को संबंध बनाने को मजबूर कर रहा था, जिससे उनकी बदनामी होने लगी। तंग आकर दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई। शनिवार देर रात पत्नी ने उसे घर बुलाया और दोनों ने मिलकर हमला किया।
पुलिस ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।
ये भी पढ़ेंः Mathura News: शक ने उजाड़ा परिवार, दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ; पत्नी की मौत और पति गंभीर
ये भी पढ़ेंः UP News: सिपाही को पिता ने किया था बर्खास्त, रिटायर्ड आईजी की बेटी ने कॉस्टेबल को कराया बहाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।