Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: शक ने उजाड़ा परिवार, दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ; पत्नी की मौत और पति गंभीर

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 12:21 PM (IST)

    मथुरा में ससुराल से लौटते समय एक दंपती ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर हालत में है। मुकेश और संध्या की शादी अप्रैल 2024 में हुई थी। रक्षाबंधन के दिन संध्या की तबीयत अचानक बिगड़ी और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में ज़हरीला पदार्थ खाने के संकेत मिले हैं शक के चलते दोनों के बीच तनाव था।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। वैवाहिक जीवन में पैदा हुए शक ने एक परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया। जमुनापार क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में रहने वाले पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी शक-संदेह और कलह ने शुक्रवार को रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। घटना में पत्नी की मृत्यु हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश निवासी गांव सिकंदरपुर थाना सुरीर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर संचालक है। वह बीएसए कॉलेज मथुरा के पास अपना सेंटर चलाते हैं।

    2024 में की थी शादी

    अप्रैल 2024 में उनकी शादी राया क्षेत्र के गांव शेरनी नगरीया निवासी संध्या के साथ हुई थी। मुकेश पत्नी संध्या के साथ लक्ष्मीनगर जमुनापार में किराए के मकान में रह रहे थे। शुक्रवार को रक्षाबंधन के अवसर पर मुकेश अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव सिकंदरपुर आए थे। दिन में पारिवारिक माहौल सामान्य रहा। इसके बाद वह अपनी इको गाड़ी से पत्नी को लेकर ससुराल शेरनी नगरीया पहुंचे, जहां पत्नी के भाई-बहनों और परिजन से मुलाकात हुई। शाम के समय मुकेश और संध्या अपनी गाड़ी से वापस मथुरा लौट रहे थे।

    रास्ते में बिगड़ने लगी संध्या की तबीयत

    रास्ते में टैंटीगांव के पास अचानक संध्या की तबीयत बिगड़ने लगी। गाड़ी रोककर जब लोगों ने मदद की, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी। तत्काल दंपती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मुकेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।

    पुलिस ने दी ये जानकारी

    सुरीर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों के विषाक्त पदार्थ सेवन के संकेत मिले हैं। परिजन और गांव वालों ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही मुकेश और संध्या के बीच संबंधों में तनाव बढ़ने लगा था। दोनों एक-दूसरे पर शक करते थे। इसके कारण अक्सर विवाद होता था। यह बात उनके परिवारों को भी मालूम थी और कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन हालात में सुधार नहीं आया।

    थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल दोनों पक्ष के परिजन से पूछताछ की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः UP News: सिपाही को पिता ने किया था बर्खास्त, रिटायर्ड आईजी की बेटी ने कॉस्टेबल को कराया बहाल

    ये भी पढ़ेंः राजस्थान में बेचने जा रहे थे उत्तर प्रदेश का गेहूं, सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़; 195 बोरी जब्त